रतलाम
27/Jun/2024
आम लोगो के नाम पर फर्जी कंपनी खोलकर बैंक खाते खोलकर लाखो रुपए का लेनदेन करने वाले गिरोह के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 51/24 धारा 420, 467, 468, 120B, का दर्ज कर अनुसंधान में लेकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरोह का मुख्य आरोपी विनोद शर्मा फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में फरार मुख्य आरोपी विनोद शर्मा की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरोह के मुख्य आरोपी विनोद शर्मा निवासी बिजयनगर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी औ. क्षै रतलाम राजेन्द्र वर्मा, सत्येंद्र रघुवंशी, अमित शर्मा (प्रभारी सायबर सेल) ध्यान सिंह सोलंकी, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, राहुल जाट, हिमांशु यादव, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास, अभिषेक पाठक, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया।
रतलाम
27/Jun/2024
रतलाम पुलिस द्वारा थाना नामली से लगे महू नीमच फोरलेन पर असमाजिक तत्वो द्वारा लगातार बडती चोरीयो कि घटनाओं पर अंकूश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस (ग्रामीण) अभिलाष भलावी एवं थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान के द्वारा गांव नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अपराधों की गंभीरता पर बैठक में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस रतलाम (ग्रामीण) द्वारा गांव के सभी रहवासियों को आवश्यक समझाइश दी गई। पुलिस की पहल पर चोरी, अवैध वसूली, फोर लेन पर ट्रक कटिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश भी दी गयी थी जिसके परिपालन में गांव नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर लगातार कंजरो का मुवमेंट रहता है एवमं ट्रक कटिंग जैसी घटित होती रहती है साथ ही अज्ञात वाहनो द्वारा ऐक्सीडेंट कि घटना घटित होती रहती है। जिस हेतु 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया जिनको ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त कि जाएगी।