Breaking News

ऑपरेशन थर्ड आई के तहत नामली थाना अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन पर लगाए जा रहे 30 सीसीटीवी कैमरे

ऑपरेशन थर्ड आई के तहत नामली थाना अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन पर लगाए जा रहे 30 सीसीटीवी कैमरे

रतलाम

27/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के नामली थाना अंतर्गत महू-नीमच फोरलेन पर ऑपरेशन थर्ड आई के तहत 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही चोरी,अवैध वसूली, ट्रक कटिंग जैसी घटनाओं सहित असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। बतादें की रतलाम पुलिस द्वारा नामली थाने से लगे महू-नीमच फोरलेन पर असमाजिक तत्वो द्वारा लगातार बडती चोरीयो कि घटनाओं पर अंकूश लगाने को लेकर के जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी एवं थाना प्रभारी नामली विक्रम सिंह चौहान के द्वारा नामली कस्बा रहवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अपराधों की गंभीरता पर बैठक में अनुविभागीय अधीकारी पुलिस रतलाम (ग्रामीण) द्वारा गांव के सभी रहवासियों को आवश्यक समझाइश दी गई। साथ ही रतलाम पुलिस की पहल पर चोरी, अवैध वसूली, फोर लेन पर ट्रक कटिंग जैसी घटनाओ को रोकने के लिये सभी रहवासियों को सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाने की समझाईश भी दी गयी थी। जिसके परिपालन में नामली कस्बे के पंचेड फंटा, भदवासा फंटा, कांडरवासा फंटा, बडौदा पुलिस चौकी 8-लेन मार्ग, गोकूल ढाबा, ग्राम मेवासा, भेसाखेडी माता मंदिर, इत्यादि जगहो पर लगातार कंजरो का मुवमेंट रहता है एवं ट्रक कटिंग जैसी घटित होती रहती है। साथ ही अज्ञात वाहनो द्वारा ऐक्सीडेंट कि घटना घटित होती रहती है। जिस के लिए 30 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिनको ऑॅप्टीकल फायबर के माध्यम से थाना नामली में 55 ईन्च एलईडी पर लाईव फिड प्राप्त कि जाएगी।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this