अंधेकत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाने में बाराद्वार पुलिस को मिली सफलता

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

27/Nov/2023

रवि कुमार खटर्जी 
मामला सक्ती जिले क्षेत्र के थाना बाराद्वार का है जहां मृतिका प्रियंका साहू निवासी परसदाकला को आरोपी हरिओम राठौर निवासी खूंटादहरा द्वारा धारदार हाथियार से हत्या कर दी गई घटना दिनांक 25. नवंबर.2023 के सुबह करीब 11.00 बजे से 12.00 बजे के बीच का है प्रियंका साहू पिता बुधराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी परसदाकला थाना बाराद्वार की अपने घर पर अकेली थी परिजन सभी बाहर गये थे कि आरोपी हरिओम राठौर निवासी खूटादहरा का प्रियंका साहू के घर आया था। आरोपी हरिओम राठौर द्वारा बताया गया कि उसके और प्रियंका साहू दोनो के मध्य विवाह की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया था जिससे अरोपी हरिओम राठौर आवेश में आकर मृतिका के घर रसोई में रखे सब्जी काटनें के परसुल से मृतिका प्रियंका साहू जब अपने कमरे में बिस्तर पर बैठी थी तभी पास जाकर उसके गले में परसुल से प्राणसंघातक वार कर दिया, जिससे प्रियंका साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी घटना कारित कर घटना में प्रयुक्त परसुल को मृतिका के घर के पीछे फेंक कर मौके से फरार हो गया। जिसे जाते हुये गांव की तेरसबाई व पास में खेल रहे लड़के लोग देखे थे जहां डायल 112 को सूचना मिला जिसके बाद थाना बाराद्वार ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर.आहिरे अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिह के दिशानिर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजली गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश मिलने पर मौके पर सदलबल घटना स्थल परसदाकला पहूंचकर देहाती नालसी में आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल से आरोपी के पता साजी हेतु टीम लेकर मुखबीर सूचना के आधार पर दीगर जिला भाग रहे आरोपी हरिओम राठौर को त्वरित गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी हरिओम राठौर से कड़ाई से पुछताछ करने पर मृतिका प्रियंका साहू से विवाह की बात पर लड़ाई झगड़ा होकर गुस्से में आकर घर में रखे परसुल से मृतिका के गले में वारकर हत्या करना एवं घटना में प्रयुक्त परसुल को छत के उपर से फेंकना स्वीकार कर लिया जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जानें से दिनांक 25.11.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …