संभाग बिलासपुर (छ. ग.)
28/10/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस ने बालेश्वर साहू को मैदान में उतारा है तो वहीं बसपा से दो बार के विधायक रहें केशव प्रसाद चंद्रा मैदान में है भाजपा ने इस बार यहां सक्त्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा को टिकट दी है साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से टेकचंद चंद्रा आम आदमी पार्टी से दुर्गा लाल केवट मैदान पर है 2018 विधानसभा चुनाव के पूर्व हुए परिसीमन में तत्कालीन मालखरौदा अजा सीट को को विलोपित कर तत्कालीन मालखरौदा पामगढ़ व सक्त्ती विधानसभा सीटों के आंशिक मतदान केंद्रों को मिलाकर जैजैपुर विधानसभा सीट सृजीत की गई है तब से यहां चौथी बार चुनाव होगा दिलचस्प बात तो ये है की यहां कांटे की टक्कर होगी।