बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
28/Dec/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र रेड़ा तहसील डभरा में दिनांक 27 दिसंबर 2023 को तहसीलदार डभरा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रेडा धान खरीदी प्रभारी तथा फड़ प्रभारी अनुपस्थित पाए गए हैं इनके द्वारा अपनी अनुपस्थिति में धान का तौल कराया जा रहा था। मौके पर खाद्य विभाग के मानक से अन्य दूसरा बाट में तौल किया जा रहा था जिसमे लोहे को।पिघला कर बाट में जोड़ा गया था जिससे की बाट का वजन 20.200kg हो गया था। साथ ही बदरा खराब मानक का धान खरीदी केंद्र में क्रय किया जा रहा था। प्रत्येक बोरे में मानक मात्रा से अधिक 41.500kg धान कृषकों से लेना पाया गया मौके पर पंचनामां बनाकर तहसीलदार तथा समस्त राजस्व दल द्वारा कार्यवाही की गई आपको बता दे की राज्य सरकार धान खरीदी को गंभीरता से ले रही है जिस पर अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन धान प्रभारी द्वारा अनेकों प्रकार की भ्रष्टाचार किया जा रहा है अब देखना यह होगा की लापरवाह धान खरीदी प्रभारी रेडा के ऊपर क्या कार्रवाई होता है