सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुने मकान का ताला तोड़ घर में घुसकर चोरी करने वाली बाछड़ा गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

रतलाम

28/Dec/2023 

गांव धराड़ में रात्रि में सुने मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमारी में रखे व चद्दर की पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये चुराकर ले जाने से फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 707/2023 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में थाना प्रभारी बिलपांक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में आरोपीयो की पतारशी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही पुलिस टीम अलग अलग पार्टियो में गांव धराड़ में अज्ञात आरोपीयो की तलाश व चोरी गये मश्रुका की तलाश में गांव धराड़ में चौराहो, गलियो, दुकानो में लगे लगभग 60 स्थानो के सीसीटीवी कैमरो को देखा गया जिसमें एक स्थान पर आरोपीगण सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दिए। फुटेजो को विधिवत् जप्त कर पुर्व में गांव धराड़ वर्ष 2014-2015 में चोरी की वारदातो में संलिप्त मनासा की बाछड़ा गैंग पर वारदात करने का अनुमान होने पर थाना मनासा से उक्त सीसीटीवी फुटेज की पहचान कराई गयी। घटना कारित करने वाले आरोपीगणो की पहचान होने पर थाना बिलपांक एवं सायबर सेल से बनाई गयी पुलिस टीमो के माध्यम से आरोपीगणो की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिस पर दिनांक 28.12.2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना में बताये गये स्थान की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने पहुंची जहां पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबन्दी कर चार संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा नाम पता पुछने पर अपना अपना नाम क्रमशः दिलखुश पिता पप्पु कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा, राजेश पिता मदनलाल मालवीय जाति बांछड़ा निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा, अजय पिता राजू कर्मावत जाति बांछड़ा उम्र 22 साल निवासी निवासी पिपलिया रूण्डी थाना मनासा व मनीष उर्फ बाबा पिता हेमन्त गौड़ जाति बांछड़ा उम्र 26 साल निवासी बडेलिया थाना मनासा जिला नीमच का होना बताया। सीसीटीवी फुटेज से पहचान करने पर एवं पुछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा दिनांक 08.12.2023 की दरमियानी रात्रि में एक सुने मकान का ताला तोड़घर घर में घुसकर अपने अन्य दो साथियो मनीष पिता रोशनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा व राकेश पिता मदनलाल निवासी पिपलिया रुण्डी थाना मनासा के सहयोग से करीबन 20 लाख रूपये की चोरी करना स्वीकार किया। जिन्हे गिरफ्तार कर घटना में चुराया हुआ मश्रुका सोने चांदी के जेवरात व नगदी जप्त किये गये। पुछताछ में आरोपीगणो द्वारा ग्राम धराड़ में ही दो माह पुर्व की गयी चोरी, ग्राम माननखेड़ा थाना रिंगनोद में छह माह पुर्व की गयी चोरी, थाना स्टेशन रोड़ रतलाम के प्रतापनगर में चार माह पुर्व की गयी चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से उक्त घटनाओ में चोरी किया मश्रुका एवं फरार शुदा आरोपीयो की तलाश हेतु पुछताछ की जा रही है ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …