Breaking News

केदारेश्वर घाट में लूट करने वाले 06 आरोपी पुलिस गिरफ्त में-पुलिस लाइन व पुलिस आवासीय परिसर का भ्रमण कर किया निरीक्षण

रतलाम

28/Dec/2024

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया। 26.12.2024 को सोहनलाल पिता रामलाल निनामा उम्र 25 साल नि खानपुरा जाम्बु थाना सरवन ने थाना सैलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.12.2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे फरियदि अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट प्रतापगढ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था । तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसायकल एक रेड ब्लैक पल्सर और सीडी डिलक्स गाडी के साथ रास्ते मे खडे थे जिन्होने फरि की मोटरसाइकिल को बीच रास्ते मे रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनकर ले गये थे फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अप क्रमांक 508/2024 धारा 310 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मुखबिर की सुचना पर आरोपीगण 01. कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी राजस्थान, 02. राहुल पिता दौलसिंह मईडा उम्र 18 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान 03. विकास पिता वागजी मईडा उम्र 20 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 04.गणेश पिता बहादुर मईडा उम्र 19 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 05. कालूराम पिता वसिया मईडा उम्र 20 सा नि बारी कटूम्बी राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना मे लूटी गई मो.सा. क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 जप्त कर आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब एंव मोटरसाइकिल जप्त की गई ।

सराहनीय भुमिका- पृथ्वी सिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, आनंद बागवान चौकी प्रभारी धामनोद, हितेंद्र सिंह परिहार, 151 हेमन्त जाट,861 अनिरुद्ध सिंह, 918 नरेन्द्रसिंह, 925 संदीप शेगोकर, 668 मुकेश मेघवाल, 398 फकीरचंद सोलंकी, 752 तुफान भुरीया, 280 कपिल लोहार, 727 दिनेश पाटीदार, यशपाल धनगर, सैनिक 1091 मनोहर की मुख्य भुमिका रही ।

रतलाम

28/Dec/2024

पुलिस परिवार से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की ली जानकारी, समस्याओं की निराकरण हेतु संबंधित को किया निर्देशित पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस आवासीय परिसर का संपूर्ण क्षेत्र भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याएं जानकर निराकरण करने के निर्देश प्रदान किया। परिसर एवं भवनो के निरीक्षण पश्चात पुलिस परिवार के साथ संवाद किया गया। पुलिस संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित पुलिस परिवार के सदस्यों से भवनो की आंतरिक एवं बाहरी व्यवस्थाओं एवं परिसर में उपलब्ध सुविधाओं जैसे पानी, साफ-सफाई, भवन इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र रतलाम मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल एवं पुलिस लाइन में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने मुजावर सेना द्वारा वक्फ संशोधन 2025 पर चलाए जा रहे जन जागृति अभियान

🔊 Listen to this आगर मालवा रतलाम  17/Apr/2025 वक्फ संशोधन विधेयक के मामले पर गठित …