रतलाम
28/Feb/2025
जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर गुजरने वाले यात्रियों एवं वाहनों की सुरक्षा एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नजर रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के साथ चेकिंग व्यवस्था लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा 8 लेन पर नाइट विजन ड्रोन कैमरे से निगरानी की शुरुआत की गई है।
इसके लिए दिनांक 27 फरवरी को रात्रि में पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में ड्रोन कैमरे से निगरानी का परीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा NHAI की टीम के साथ 8 लेन पर पेट्रोलिंग के दौरान ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाएगा। निगरानी के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम को दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों के साथ पहुंचकर इसे स्थानों को चिह्नित किया जहां पूर्व में पत्थरबाजी की घटना हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल, रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया थाना प्रभारी सैलाना, निरीक्षक पतिराम डावरे थाना प्रभारी नामली आदि पुलिस अधिकारी डीवीई प्रोजेक्ट के पीडी संदीप पाटीदार, जीएम के के उपाध्याय और सीएमओ मनिष मीणा उपस्थित रहे।
रतलाम
28/Feb/2025
रतलाम थाना सैलाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुये 02 व्यक्तियों को डायल-112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन से पहुँचाया अस्पताल थाना सैलाना क्षेत्र में बांसवाड़ा रोड पर एक एक्सिडेंट हुआ है जिसमें 02 व्यक्ति घायल हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 27-02-2025 को रात्रि 09:21 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल सैलाना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक प्रदीप दायमा एवं पायलेट अनवर पठान ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 02 व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-112/100 जवानों ने सभी घायलों को उपचार के लिए एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय चिकित्सालय सैलाना में भर्ती करवाया।

Bharat24x7News Online: Latest News