Breaking News

जापान यात्रा की सफलता के लिए मुख्‍यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित करते देवड़ा काश्‍यप एवं वी.डी. शर्मा-चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम के निवासियों ने सफाई मित्रों के साथ फ़हराया तिरंगा-

रतलाम

28/Jan/2025

भोपाल उपमुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग के मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वी.डी. शर्मा ने आज राजकीय विमानतल पहुँचकर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को चार दिवसीय जापान यात्रा के लिए विदा किया। उन्होंने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर यात्रा की सफलता के लिए मुख्‍यमंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित की। उल्‍लेखनीय है कि निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्‍यमंत्री जापान जा रहे हैं।

रतलाम

28/Jan/2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम में वहां के निवासियों के साथ सफाई मित्रों ने शान से तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान किया। समारोह में उपस्थित जन द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम पश्चात मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद करण कैथवास, सामाजिक कार्यकर्ता शेरु पठान, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के राजेश सोलंकी, नित्येन्द्र आचार्य, वार्ड 31 के सफाई मित्रों सहित अहिंसा ग्राम के रहवासी उपस्थित थे।

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …