Breaking News

महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम भवन पर ध्वजारोहण किया पुष्पमाला अर्पित कर जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को याद किया महिला सफाई मित्रों को किया साड़ी का वितरण-मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा व सुना महापौर प्रहलाद पटेल ने पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण-कचरा एवं गंदगी करने पर 2 वाईन षॉप व 3 दुकानदारों पर जुर्माना

रतलाम

28/Jan/2025

26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया,  निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य, पार्षद व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ प्रातः 7.30 बजे निगम भवन पर ध्वजारोहण  किया।


महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे भारत देश का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है, हमे अपने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ ही अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिये।


निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें जिस आशा विश्वास के साथ जनता ने हमें चुनकर भेजा है उसी आशा और विश्वास के साथ हमें एकजुट होकर रतलाम नगर को विकास की नई उंचाईयों पर लेकर जाना है।


नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्रत दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश अनेकताओं में एकता का देश है, हमारे गणतंत्र ने जाति, धर्म, भाषा, रीति रिवाज आदि अनेकताओं के बावजूद हमें एकता के सूत्र में बांध रखा है, हमें हमारे गणतंत्र को कायम रखना होगा।


निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभाकामना दी। तत् पश्चात नगर निगम की महिला सफाई मित्रों को साड़ी (ड्रेस) का वितरण महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित,अनिता कटारा, दिलीप गांधी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, पार्षद धर्मेन्द्र रांका, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, नासिर कुरेशी, मोहम्मद सलीम बागवान, निशा सोमानी, हीना मेहता, शबाना, कविता चौहान, प्रीति कसेरा, मनीषा चौहान, आशा रावत, निलोफर खान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पूर्व पार्षद राजीव रावत, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, संजय कसेरा, हेमराज वसावा, राजेश माहेश्वरी, शेरू पठान, विजयसिंह चौहान सहित निगम अधिकारियों ने किया।


कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल ने किया व आभार स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने माना। नगर निगम कार्यालय में झण्डावंदन पश्चात सभी ने इंडिया गेट पंहूचकर पुष्पमाला अर्पित कर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूती देकर लम्बी गुलामी से भारत को आजादी दिलाने वाले लाखों शहीदों को याद किया।

रतलाम

28/Jan/2025

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन एवं सफाई मित्रों को किट वितरण के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिये गये उद्बोधन को नगर निगम सभागृह में महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, हितग्राही व निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर निगम सभागृह में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।


महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, करण कैथवास, हीना मेहता, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, रमेशचन्द्र पांचाल, राजेन्द्र चौहान, रामचन्द्र डोई आदि ने सुनीता -रणजीत चौहान, रेश्मा बी-इमदाद खां, रंजना जैकब-प्रहलाद सिंह, जयश्री-संतोषसिंह, साधना-दिनेश को कल्याणी, दिलीप सिंह-देवीसिंह, प्रकाश-लक्ष्मण पवांर, मोहनलाल-खेमराज, संतोष कुमार पोरवाल को वृद्धावस्था, दिनेश लक्ष्मीनारायण सोनी को कन्या अभिभावक तथा गौरव-कृष्णदेव शुक्ला को दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित किया।

रतलाम

28/Jan/2025

रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार ऐसे व्यक्ति जो कि खुले में कचरा डालकर कचरा एवं गंदगी करते है उन पर की जा रही जुर्माने की कार्यवाही के तहत 2 वाईन शॉप व 3 दुकानदारों पर जुर्माना किया। कचरा एवं गंदगी करने पर बरबड़ रोड स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी वाईन शॉप व पदम्श्री वाईन शॉप पर 1000-1000 अन्य तीन दुकानदारों क्रमशः 500, 250, 250 का जुर्माना झोन प्रभारी रविन्द्र ठक्कर ने कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी।

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …