Breaking News

अवैध क्लिनिक संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज-म.प्र.पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई -राष्ट्र सेवक कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) का होगा अभिनंदन-जीएसटी की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप से मिले उद्योगपति-महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा जनार्दन कुमार गोपनीय सहायक सम्‍मानित-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा देवास एवं मक्‍सी स्‍टेशनों का निरीक्षण-स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से रतलाम पुलिस द्वारा 15 किमी दौड़ एवम साइकिलिंग का आयोजन

रतलाम

28/Jul/2024

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम शहर में मनोहर सांवरिया द्वारा अंकुर होटल के ग्राउंड फ्लोर पर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। क्लिनिक संचालक के पास इलेक्ट्रो होम्योपैथी विधा की शैक्षणिक योग्यता पाई गईकिंतु मरीज का उपचार कर एलोपैथिक दवाइयां प्रदान की जा रही थी। शुक्रवार को रतलाम जिले के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रवि दिवेकरतहसीलदार ऋषभ ठाकुर एवं दल के द्वारा क्लीनिक में उपलब्ध दवाइयां जप्त कर पुलिस थाने में जमा कराई गई तथा इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

रतलाम

28/Jul/2024

म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला पुरातत्वपर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के समृद्धशाली इतिहासपरम्पराओं ऐतिहासिक धरोहरसांस्कृतिक रंगोकलाप्राकृतिक समृद्धिमहापुरूषोंपर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से परिचित कराने तथा पर्यटन के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय सागोद रोड रतलाम पर कलेक्टर राजेश बाथम के मार्गदर्शन में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 133 विद्यालयों के पंजीयन प्राप्त हुए जिसमे से 103 विद्यालयों के 309 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभागिता की गई। 06 सर्वश्रेष्ठ टीमो का चयन द्वितीय चरण मल्टीमीडिया क्विज के लिए किया गया। मल्टी मीडिया क्विज में  विजेता टीम में प्रथम- अग्रवाल विद्या मन्दिर रतलामद्वितीय होली फेमेली कान्वेट स्कूल बाजानातृतीय समता शिक्षा निकेतन रतलाम रहे। उपविजेता टीम में प्रथम- सीएम राईज स्कूल जावराद्वितीय शा.उ.मा.वि. ढिकवातृतीय शा. उ.मा.वि. बर्डियागोयल रही। कार्यकम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं विशेष अतिथि रानी ठाकुर म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लगन व मेहनत से लक्ष्य को हासिल किया जाना सम्भव होता है। लगन से की गई मेहनत के निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम आते है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डीएटीसीसी सचिव श्री अरुण कुमार पाठक एवं प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा किया गया। उपरोक्तानुसार 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से जिले कि टॉप 03 विजयी टीम को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीमो को 01 रात्रि 02 दिन ठहरने हेतु कूपनप्रमाणपत्र तथा मेडल प्रदान किए गए तथा शेष सभी प्रतियोगियों को भी प्रमाणपत्र दिए गए । कार्यक्रम में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम की ओर से भंवरलाल सिलावत एवं विजय शर्मा तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से आर. सी. पांचाल, शरद शर्मा,  माया मौर्य, मनोज मूणत, रीना कोठारी, ज्योति चावला, अर्चना टांक, अमिता वर्मा, अनिल शर्मा, मुन्नेश बघेल, सुरेश राठौड़, प्रेमलता व्यास, हेमलता शिवहरे, अनिता राठोर तथा स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्विज मास्टर डॉ.  ललित मेहता द्वारा किया गया।

रतलाम

28/Jul/2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) के द्वारा उनके जीवन में राष्ट्र सेवा के अनुभव पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन किए जाने के साथ उनका अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) अभिनंदन समारोह समिति का गठन करने का निश्चय किया गया है। अभिनंदन के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्य के लिए 21 सदस्यी कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) अभिनंदन समिति बनाए जाने का गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कन्हैयालाल मौर्य (मामाजी) का जन्म 12 जून 1936 को हुआ है। 10 वर्ष की आयु में वह बाल स्वयंसेवक बने। इसके पश्चात वर्ष 1951 में जनसंघ की स्थापना से वह राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हुए और 88 वर्ष की आयु में अब भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। इस अवसर उनके जीवन में राष्ट्र सेवा एवं सामाजिक जीवन के अनुभव एवं उनसे जुड़े व्यक्तियों के विचारों को संकलित कर पुस्तक प्रकाशन किया जाएगा।

रतलाम

28/Jul/2024

मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर संस्था पदाधिकारियों ने जीएसटी से जुड़ी समस्या के संबंध में मंत्री श्री काश्यप को विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपील एवं ऑडिट से संबंधित विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री श्री काश्यप ने समस्या के उचित निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश सचिव वरूण पोरवाल, संभाग अध्यक्ष ललित पटवा, यूथ फोरम अध्यक्ष यशोवर्धन कोठारी, कांतिलाल चौपड़ा, सुभाष जैन, मितेश गादिया, रमेश पीपाड़ा, मनीष जैन, देवराज झालानी, विपुल भांगू, शुभम बरबेटा, संजय बाफना, रितेश गादिया, हर्ष कांसवा, उदय मेहता,  हेमंत मूणत आदि उपस्थित रहे। 

रतलाम

28/Jul/2024

पश्चिम रेलवे मुख्‍यालय चर्चगेट में में संवाद कक्ष में आयोजित पुरस्‍कार वितरण कार्यक्रम में महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा जनार्दन कुमार-गोपनीय सहायक रतलाम मंडल को मुख्‍यालय स्‍तर पर आयोजित हिंदी टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने के लिए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।  इसकी जानकारी देते हुए वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी रतलाम  मंडल प्रदीप शर्मा ने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा प्रति वर्ष हिंदी निबंध, वाक् एवं हिंदी टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें मंडल स्‍तर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले क्षेत्रीय स्‍तर की हिंदी निबंध, वाक् एवं हिंदी टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में शामिल होते हैं। 25 जून एवं 26 जून 2024 को रेलवे बोर्ड की क्षेत्रीय स्तर पर हिन्दी निबंध एवं वाक तथा हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें रतलाम मंडल के गोपनीय सहायक जनार्दन कुमार ने हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन में प्रथम स्थान ग्रहण किया और रतलाम मंडल का नाम रौशन किया। इसके साथ ही रतलाम मंडल के दो अन्य प्रतियोगी उदय कुवर पवार- गोपनीय सहायक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में तथा पूर्वा कोठारी, वरिष्ठ लिपिक हिन्दी वाक प्रतियोगिता में क्रमश: पांचवे एवं चौथे स्‍थान पर रहे जिन्‍हें प्रेरणा पुरस्‍कारप्रदान किया गया। जनार्दन कुमार क्षेत्रीय स्‍तर की हिंदी टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किए हैं तथा रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

रतलाम

28/Jul/2024

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने रतलाम मंडल पर देवास व मक्सी स्टैशनों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रहे विभिन्‍न विकास कार्यों को देखा व मण्डल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली। वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रतलाम प्रवास के दौरान श्री मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार एवं मंडल के अन्‍य अधिकारियों के साथ देवास एवं मक्‍सी स्‍टेशनों पर अमृत स्‍टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यो के निरीक्षण के साथ ही स्‍टेशन प्रबंधक कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण एवं प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया व मंडल के विभिन्‍न खंडों में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी की । इस दौरान श्री मिश्र ने देवास स्‍टेशन पर संचालित वन स्‍टेशन वन प्रोडक्‍ट कियोस्‍क का निरीक्षण किया तथा कियोस्‍क संचालक से चर्चा की । उन्होंने रतलाम-उज्‍जैन-देवास-मक्‍सी खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया।

रतलाम

28/Jul/2024

रतलाम में आज स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रतलाम पुलिस ने सुबह 6 बजे रतलाम से इसरथुनी तक दौड़ तथा साइकिलिंग का आयोजन किया। पुलिस लाइन से प्रारंभ हुए आयोजन में 15 किमी दौड़ एवम 15 किमी साइकिलिंग दोनो के इवेंट हुए। आयोजन में लगभग 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए 15 किमी साइकिलिंग करने वाले अधिकारी– डीआईजी मनोज सिंह, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, आर.कुलदीप जाटसहित सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रतलाम से ईसरथूनी तक 15 किमी साइकिलिंग की गई।15 किमी रनिंग करने वाले अधिकारी– पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम से ईशरथुनी तक 15 किमी की दूरी दौड़ कर पूरी की गई। पुलिस अधीक्षक के साथ उपनिरी आनंद बागवान, सूबेदार मोनिका सिंह, रिटायर्ड एएसआई एएसआई दयाकिशन, प्रधान आरक्षक विजय, अखिलेश सूर्यवंशी, जयंतीलाल, आर.तुषार, राहुल पाटीदार, नितेश नलवाया आदि अधिकारी कर्मचारियों द्वारा 15 किमी की दौड़ पूरी की। रास्ते में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधिकारियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। ईसरथुनी पहुंचकर स्वल्पहार कर आयोजन का समापन किया गया।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …