अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित- पिपलौदा में सुरक्षा सैनिक भर्ती कैंप आयोजित मापदण्ड के आधार पर 16 युवा चयनित

रतलाम

28/Jun/2024

भारतीय वायु सेना द्वारा अविवाहित भारतीय पुरुश और महिला उम्मीदवार से अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रवेश चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आनलाईन पंजीकरण 8 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 11.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक किए जा सकते हैं। आनलाईन परीक्षा 18 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। ऐसे युवा जिनका जन्म जुलाई 2004 और जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के मध्य हुआ होआवेदन करने के लिए पात्र हैं। श्ौक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी एवं विज्ञापन भारतीय वायु सेना भर्ती की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।  संबंधित लिंक एम.पी. रोजगार पोर्टल www.mprojgar.org.in पर उपलब्ध है।

रतलाम

28/Jun/2024

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एव जिला रतलाम मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा सैनिक के पदो पर भर्ती कैंप का आयोजन  28 जून को जनपद पंचायत पिपलौदा में किया गया। भर्ती कैम्प में 35 लडको ने भाग लिया। नीमच से आये भर्ती आधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 16 लडको का चयन किया गया। भर्ती कैंप का 1 जुलाई को जनपद पंचायत जावरा, 2 जुलाई को जनपद पंचायत आलोट, 3 जुलाई को जनपद पंचायत रतलाम में प्रातः 11.00 से शाम 4.00 बजे तक आयोजन किया जायेगा जिसमें चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किलाचित्तौड़ का किलाग्वालियर का किलाभोपाल मंडीदीपदैनिक भास्कर आफिस रतलामउज्जैन महाकाल मंदिरखजुराहो का मंदिरआयोध्या राम मन्दिरसांची स्तूपआगरा का ताजमहलग्वालियर का किलाएसबीआई बैंकआईडीबीआई बैंकगुजरातम.प्र. में 14 हजार से 18 हजार रुपए मासिक सैलरी पर रखा जाएगा। चयनित युवाओं को पीएफपेंशनग्रेच्युटीमेडिकलवेतन वृद्धिप्रमोशनइंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाएगीसाथ ही दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्षउचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों  रजिस्ट्रेशन शुल्क 350/ रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा। अधिक जानकारी वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें अथवा मोबाइल नंबर 9079850906 पर सम्पर्क करें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …