Breaking News

पुलिस ने पिकअप वाहन से लगभग 100 अवैध शराब की पेटीया की जप्त

पुलिस ने पिकअप वाहन से लगभग 100 अवैध शराब की पेटीया की जप्त

रतलाम

28/May/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के रिंगनोद पुलिस ने पिकअप वाहन से लगभग 100 अवैध शराब की पेटीयो की जप्ति करने का मामला सामने आया है। बतादें कि रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे। अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा के मार्गदर्शन मे जावरा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी ईंचार्ज रिंगनोद उनि जितेन्द्र कनेश व चौकी प्रभारी ढोढर के द्वारा मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए लगातार लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसमे मंगलवार को सफलता प्राप्त करते हुए। महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 मे परिवहन की जा रही अवैध शराब की जप्ति कर अपराध क्रं. 204/2024 धारा 34(2) Ex. Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार 27 मई को मुखबीर की सुचना के आधार पर ग्राम परवलिया फंटे पर चेकिंग के दौरान जावरा तरफ से मुखबीर के द्वारा बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 आयी। जिसे हाथ देकर रोकने का संकेत किया। उसमें बैठे चालक ने वाहन रोककर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। जिसे पकडने का प्रयास किया गया। किन्तु अन्धेरा होने से वाहन चालक वाहन छोडकर भाग गया। उसी दौरान सफेद रंग की महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप की तलाशी लेते वक्त पिकअप के अन्दर देखते खाकी रंग की पुट्ठे की पैटिया भरी हुई थी। जिन्हे पिकअप से नीचे उतारकर गिनती करते कुल 100 पैटिया भरी थी। जिन्हे पृथक-पृथक चेक करते देशी मदीरा प्लेन शराब की 24 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एम.एल के कुल 1200 क्वाटर कुल 216 लीटर कुल किमती 96000 रुपये व देशी मदीरा मसाला शराब की 26 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर 180 एमएल के कुल 1300 क्वाटर कुल 234 लीटर कुल किमती 1,30,000 रुपये व पावर 10,000 स्ट्रांग बीयर केन की 50 पेटी जो प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 एम.एल. की कुल 1200 केन बीयर कुल 600 लीटर कुल किमती 1,68,000 रुपये जो तीनो शराब कुल 1050 लीटर की व शराब की कुल किमत 3,94,000 रुपये की पाई गई । आरोपी महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 का चालक का कृत्य धारा 34 (2) Ex. Act के तहत दण्डयनीय होने से शराब व वाहन को जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 204/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। साथ ही प्रकरण में जप्त शुदा महिंन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक MP 14 GC 1037 के रजिस्टर्ड वाहन मलिका की जानकारी प्राप्त कर अनुसंधान में वाहन मालिक व वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस बड़ी कार्यवाही के दौरान इंचार्ज थाना प्रभारी रिंगनोद उनि जितेन्द्र कनेश, उनि कन्हैया अवस्या चौकी प्रभारी ढोढर, सउनि राधेश्याम मीणा, सउनि संजय बोराना, प्रआर राहुल, प्रआर मांगीलाल नागर, आर कमलेश पाण्डे, आर रजेश सेंगर, आर जितेन्द्र व्यास, व आर शोभाराम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …