Breaking News

विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों लिया भाग भारत माता उद्यान अलकापुरी में आयोजित हुआ जनसंवाद कार्यक्रम-30 दिसम्बर से वार्ड वार बकाया वसूली शिविरो का आयोजन -गांधी नगर में सोमवार को लगेगा बकाया वसूली शिविर

रतलाम,

29/Dec/2024

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 एक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने हेतु भारत माता उद्यान अलकापुरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने हिस्सा लेकर अपने आकांक्षा, विचार और प्राथमिकताओं के विचार रखकर 8 बिन्दुओं की जानकारी प्रस्तुत की। महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, देवशंकर पाण्डे, समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया, सी.ए. रजनीश जैन सहित नागरिकों ने वर्ष 2047 एक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने हेतु अपने-अपने विचार रखते हुए 8 बिन्दु क्रमशः विकसित मध्यप्रदेश 2047 के विजन के लिये सुझाव, आर्थिक विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्राथमिक क्षेत्र में सुझाव, महिलाओं (नारी सशक्तिकरण) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाऐं, किसानों (किसान कल्याण) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं,

निम्न आय वर्ग के नागरिकों (गरीब कल्याण) के लिए के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, युवाओं (युवा शक्ति) के लिए के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, जनजातीय विकास के लिए के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं तथा अन्य जिला प्राथमिकताएं एवं विकास कार्य पर अपने लिखित विचार प्रस्तुत किये। आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, राहूल जाखड़, उपयंत्री मनीष तिवारी, शिवम् गुप्ता, विनोद पाटीदार, सिटी मैनेजर कपिल मारोठिया, शैलेन्द्र गौठवाल सहित नागरिक व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

रतलाम,

29/Dec/2024

रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 28 दिसम्बर शनिवार को पावर नाहरपुरा, माणक चौक सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को चुस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये। महापौर प्रहलाद पटेल ने नाहरपुरा, माणक चौक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को निर्देषित किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करते हुए अपनी दुकान में ही व्यापार करना सुनिश्चित् करें क्योंकि अतिक्रमण करने से नागरिकों को असुविधा होने के साथ ही यातायात भी बाधित होता है तथा दुर्घटनाओं की संभावनाऐं बनी रहती है। इस अवसर पर उन्होने दुकानदारों व नागरिकों से कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है आपका भी दायित्व है कि अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें साथ ही नालियों पर अतिक्रमण ना करें जिससे नालियों की नियमित सफाई कराई जा सकें।

 

रतलाम,

29/Dec/2024

नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम से संबंधीत करों को जमा कराने हेतु वार्ड वार बकाया वसूली शिविर 30 दिसम्बर से आयोजित किये गये है जो 5 मार्च 2024 तक चलेंगे। आयोजित शिविरों में नागरिक नगर निगम की बकाया संपत्तिकर, जलकर, दुकान, गुमटी किराया, लायसेंस शुल्क एवं विकास शाखा से संबंधित भवन की किश्त तथा भू-भाटक की बकाया राशि जमा करा सकेगें। वार्ड वार आयोजित किये गये वसूली शिविरो के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 के लिये 30 से 31 दिसम्बर तक गांधीनगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 2 के लिये 1 जनवरी को मालवा नगर लक्ष्मणपुरा,  वार्ड क्रमांक 3 व 4 के लिये 2 से 3 जनवरी तक अम्बेमाता मंदिर जवाहर नगर, वार्ड क्रमांक 4 व 5 के लिये 4 व 6 जनवरी तक विनोबा नगर पानी की टंकी के पास, वार्ड क्रमांक 5, 6  व 7 के लिये 7 से 8 जनवरी तक अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 9 जनवरी को कोमल नगर, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 10 जनवरी को मार्निंग स्टार स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 8 व 9 के लिये 11 जनवरी को राजबाग गार्डन, वार्ड क्रमांक 10 के लिये 13 जनवरी को 80 फीट रोड, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 14 जनवरी को प्रियदर्शनी नगर, वार्ड क्रमांक 12 व 13 के लिये 15 से 16 जनवरी तक कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 17 जनवरी को सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 11 के लिये 18 जनवरी को डोंगरे नगर, वार्ड क्रमांक 46, 47 व 48 के लिये 20 जनवरी को हाट रोड माताजी का मंदिर, वार्ड क्रमांक 14 व 46 के लिये 21 से 22 जनवरी तक काटजू नगर मेहरा नर्सिंग होम, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 23 जनवरी को वेदव्यास कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 16 व 19 के लिये 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग, वार्ड क्रमांक 18 व 19 के लिये 25 जनवरी को टाटा नगर, वार्ड क्रमांक 16 के लिये 27 जनवरी को कलीमी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 19 व 20 के लिये 28 से 29 जनवरी तक दीनदयाल नगर, वार्ड क्रमांक 21 व 22 के लिये 30 जनवरी को कल्याण नगर, वार्ड क्रमांक 38 व 39 के लिये 31 जनवरी व 1 फरवरी को बोहरा बाखल,  वार्ड क्रमांक 22 व 23 के लिये 3 फरवरी को रामगढ़, वार्ड क्रमांक 43 व 44 के लिये 4 से 5 फरवरी तक लक्कड़पीठा प्याउ के पास, वार्ड क्रमांक 47 व 48 के लिये 6 से 7 फरवरी तक आर्य समाज मंदिर धानमण्डी, वार्ड क्रमांक 39 के लिये 10 फरवरी को जूनी कोर्ट किरण टॉकिज, वार्ड क्रमांक 24 व 25 के लिये 11 फरवरी को चौगानिया भेरू मंदिर, वार्ड क्रमांक 26, 39 व 40 के लिये 13 फरवरी को पैलेस रोड, वार्ड क्रमांक 24, 25, 42 व 43 के लिये 14 फरवरी को शिक्षा विभाग सायर चबुतरा, वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 के लिये 15 फरवरी को करमदी रोड अमलतास गेट के पास, वार्ड क्रमांक 42, 43 व 45 के लिये 17 से 18 फरवरी तक चौमुखीपुल, वार्ड क्रमांक 40 व 41 के लिये 19 से 20 फरवरी तक बजाज खाना गणेश देवरी, वार्ड क्रमांक 33 व 34 के लिये 21 से 22 फरवरी तक शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 32, 33 व 35 के लिये 24 से 25 फरवरी तक दो बत्ती चौराहा, वार्ड क्रमांक 32 व 35 के लिये 27 से 28 फरवरी तक स्टेशन रोड दिलबहार चौराहा, वार्ड क्रमांक 29, 30, 35, 36 व 38 के लिये 1 मार्च को लॉ कॉलेज आनन्द कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 27, 28 व 29 के लिये 3 मार्च को प्रताप नगर उद्यान के पास, वार्ड क्रमांक 29 व 30 के लिये 4 मार्च को महावीर नगर तथा वार्ड क्रमांक 30 व 31 के लिये 5 मार्च को मिड टाउन कॉलोनी में कार्यालयीन समय में शिविर आयोजित किये गये है। निगम द्वारा जारी अपील में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि  निगम द्वारा उक्त शिविर बकायादारों की सुविधा के लिए आयोजित किये गये है इन आयोजित शिविरों में बकायादार अपनी बकाया राशि जमा कर निगम को सहयोग प्रदान करें।

रतलाम,

29/Dec/2024

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्श 2047 एक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट  तैयार किये जाने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 30 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे नगर निगम सभागृह में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारो और प्राथमिकताओं का विजन डॉक्युमेंट सम्मिलित किया जायेगा। महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट  तैयार किये जाने हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर अपनी आकांक्षा, विचार एवं प्राथमिकताऐं प्रस्तुत करें ताकि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट  में उसे सम्मिलित किया जा सकें।

Check Also

सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे – कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप,

🔊 Listen to this रतलाम 05/May/2025 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास …