Breaking News

पुलिस द्वारा ग्राम पलसोड़ी की सरकारी स्कुल मे हुई कम्प्युटर चोरी की वारदात का खुलासा आरोपीयों सहित 05 लाख का मश्रूका बरामद – अवैध मादक पदार्थ अफीम तथा डोडाचुरा के तस्कर को उसके साथी आरोपी के साथ किया गिरफ्तार

रतलाम

30/07/2023

ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कुल से अज्ञात चोर रात्रि मे  स्कुल कक्ष का ताला तोड़कर 10 कम्प्युटर,एक इनवर्टर,एक प्रिंटर,04 युपीएस बैटरिया कुल मश्रुका कीमती 507000/- रुपये का चोरी कर ले गये थे जिस पर से थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अप.क्र.461/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। अज्ञात चोरों की धरपकड़ एवं चोरी गया मश्रूका बरामद करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों व चोरी गये माल की पतारसी में लगाया गया। संक्षिप्त विवरणः-पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो व चोरी गये माल की पतारसी हेतु थाना दीनदयाल नगर की टीम द्वारा जमीनी पुलिसिंग के साथ साथ मूखबीर भी लगाये गये थे जो मुखबीर की सूचना पर पता चला कि कुछ अज्ञात लोग चोरी की घटना में संदिग्ध है जो चोरी का माल बेचने की फिराक में है  इन्हे पकडकर पूछताछ की जावे तो आपको सफलता मिल सकती है  मुखबिर ,की सूचना की तस्दीक करते कुछ संदिग्ध लोगों को पकडा था  जिन्होने अपना नाम पता  हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी,दीपक पिता प्रकाश डोडियार उम्र 18 वर्ष निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी,रोहित पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुन नगर रतलाम,पवन पिता दुबल पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी,जितेन्द्र पिता कालु भाभर उम्र 18 वर्ष निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया व 01 विधि विरुद्ध बालक होना बताये जिनसे पलसोड़ी सरकारी स्कुल मे हुई चोरी के बारे मे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया व बताया कि आज से करीब डेढ़-दो महीने पहले हिमेश उर्फ छोटु खराड़ी निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी जो कि सरकारी स्कुल के पास ही रहता है उसने सरकारी स्कूल पलसोडी मे कम्प्यूटर उतरते देख लिये थे तभी से उसके मन में चोरी का ख्याल आया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरकारी स्कुल मे रखे कम्प्युटर चोरी करने की योजना बनाई ।  घटना दिनाँक 24.07.2023 को रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल का ताला तोडकर कम्प्यूटर व उसका सारा सामान बोलेरो पिकअप मे भरकर ले गये थे तथाचुराये गये माल को बेचने के फिराक में थे जिन्हें  गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रूका सभी कम्प्युटर कीमती 507000/- व  घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। आरोपीगण को माननीय न्यायालय रतलाम के समक्ष पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपी
01.हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी
02.दीपक पिता प्रकाश डोडियार उम्र 18 वर्ष निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी
03.रोहित पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुन नगर रतलाम
04.पवन पिता दुबल पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी
05.जितेन्द्र पिता कालु भाभर उम्र 18 वर्ष निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया 
06. विधि विरुद्ध बालक-01
जप्त मश्रुका-
          (01) 10 कम्प्युटर सेट मय एक युपीएस इनवर्टर,बैटरिया.प्रिंटर कीमती  507000 /- रुपये 
                  (02) घटना में प्रयुक्त वाहन एक बोलेरो पिकअप क्रमांक MP43G3703 
                          कीमती करीबन- 750000/- रुपये ।
            *कुल जप्त मश्रुका कीमती करीबन 1257000/- रुपये*
.आपराधिक रिकॉर्डः- 1.हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी   थाना दीनदयाल नगर अप. क्र. 47/2023 धारा 323,325,427,294,506,34 भादवि 
सराहनीय भूमिका-उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दीपक कुमार मंडलोई, शांतिलाल चौहान, कालुसिंह जामौद,  दिनेश मावी, 577 मनोज पाण्डेय, 589 अंकलेश्वर पाटीदार, 562 जितेन्द्रसिंह गौर, 338 नवीन पटेल, आर.788 दीपकसिंह, आर.962 राकेश दांगी आऱ,702 जितेन्द्रसिंह, आर.429 अजीतसिंह, आर.900 राणाप्रताप, आऱ,1142 पवन जाट,आर.1168 नरेन्द्र मुनिया,आर.264 देवीसिंह मौर्य, आऱ.519 बिल्लरसिंह,आर.599 मकनसिंह,आर.651 रावजी गणावा,आर.674 महेश ठाकरे,आर.232 मनीष परिहार तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा ।

रतलाम

30/07/2023

सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना आलोट की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। 30.07.2023 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के दुधिया फंटा ताल आलोट रोड पर नाकाबंदी करते अवैध मादक पदार्थ अफीम तथा डोडाचुरा के तस्कर गोपालसिंह निवासी इंदौर तथा उसके साथी आरोपी किशोर पाटीदार निवासी पिपलिया सिसोदिया जो स्वीफ्ट कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेकर जा रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो कार स्वीफ्ट डीजायर क्र.MP 09 WB 1601 पलटी खाने पर क्षति ग्रस्त हो गयी । दोनो आरोपीयो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 550 ग्राम एवं चार प्लास्टिक के कट्टो मे 60 किलो डोडाचुरा जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से प्रारंभिक पुछताछ मे आरोपीयो ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडाचुरा पिपलिया सिसोदिया निवासी दशरथ पाटीदर ,हरिश पाटीदार से खरीद कर लाये थे । आरोपीगणो के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 510/2023 धारा 08/15,08/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । दोनो आरोपीगणो की निशादैही में दशरथ पाटीदार तथा हरिश उर्फ हरिवल्लभ पाटीदार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो का पी.आर.प्राप्त कर पुछताछ कर अन्य आरोपीयो की गिरफ्तारी की जावेगी । थाना आलोट क्षेत्र को मादक पदार्थो की तस्करी से मुक्त करने हेतु आलोट पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है ।

गिरफ्तारी आरोपी :
1. गोपालसिंह पिता रामसिंह उम्र 40 साल निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर थाना हिरा नगर जिला इंदौर
2. किशोर पिता भरतराम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया थाना आलोट
3. दशरथ पाटीदार पिता बगदीराम पाटीदार उम्र 35 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया
4. हरिश उर्फ हरिवल्लभ पिता सत्यनारायण पाटीदार उम्र 27 साल निवासी पिपलिया सिसोदिया

जप्त सामाग्री :
1.अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजन 60 किलोग्राम ग्राम किमती एक लाख बीस हजार
2. अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन 550 ग्राम किमती एक लाख रुपये
3. स्वीफ्ट डीजायर कार क्र. MP 09 WB 1601 जिसका चेचीस न.MA3CZF03SJH397908 इंजन नम्बर D13A3333727 है जो पलटी खाने से क्षतिग्रस्त हो गयी है । किमती 07 लाख रुपये

सराहनीय कार्य :
निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर , जोरावर सिंह, कुलदीप डाबी , राजेश चौधरी ,शक्तिपालसिंह सिसोदिया , बाबुलाल मालवीय,धीरज सिंह, आदिल खान ,धर्मेन्द्र यादव ,अंकित काला,अभिनंदन जगावत सायबर सेल से मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार ।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …