रतलाम
डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी प्रकरण का बड़ा खुलासा , अंतरराज्यीय साइबर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,1 करोड़ 34 लाख रुपए की ठगी,
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के रतलाम की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया। बताया गया है की रतलाम पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर मामले को संघ्यान मे लिया। और बताया गया है की दिनांक 15/11/2025 को फरियादी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल प्राप्त हुआ। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए फरियादी को गंभीर आरोपों में फंसाने का भय दिखाया। आरोपी द्वारा रचा गया जाल मे मुंबई स्थित कैनरा बैंक में लगभग 247 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।
https://youtu.be/z7SmQ9pUWy4?si=sJ9IcsSHsrnA1Iwv
इसके बाद व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फरियादी को मानसिक दबाव में लिया गया, आधार कार्ड एवं अन्य निजी दस्तावेज प्राप्त किए गए, फरियादी के मोबाइल में सिंगल एप इंस्टॉल करवाया गया, वीडियो कॉल के दौरान न्यायालय जैसा सेटअप, जज, वकील एवं गवाहों का नाटकीय दृश्य दिखाकर उसे “डिजिटल अरेस्ट” की स्थिति में रखा गया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा फरियादी की संपत्ति एवं बैंक खातों की जानकारी लेकर ब्लैकमेल किया गया । दिनांक 15/11/2025 से 12/12/2025 के बीच कुल 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपये भय एवं छल के माध्यम से प्राप्त कर लिए गए। आगे क्या बताया पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सुनिए।
रतलाम
जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने बताया कि महावीर जैन नेशनल स्कूल जावरा की कक्षा 10वीं की छात्रा तनीष कुंवर सोलंकी का इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय इंस्पायर प्रदर्शनी में 55 जिलों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। रतलाम जिले से सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के 15 प्रतिभागियों ने इसमें सहभागिता की। तनीष कुंवर का मॉडल महिलाओं की सुरक्षा के लिए जैकेट से संबंधित है जिसे पहनकर कोई लड़की या महिला अकेले कहीं बाहर जाती है और उसके साथ छेड़छाड़ होती है तो तुरंत पेरेंट्स को सूचना मिल जाती है तथा लोकेशन भी सेंड हो जाती है।

तनीष कुंवर सोलंकी के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर अन्य चयनित छात्रों एवं मार्गदर्शी शिक्षक शाहरुख को जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर, एडीपीसी अशोक लोढ़ा, सहायक संचालक राहुल मंडलोई, जिला विज्ञान अधिकारी जितेन्द्र जोशी, सहायक जिला विज्ञान अधिकारी स्वतंत्र श्रोत्रिय, एपीसी मुकेश ठन्ना ने बधाई प्रेषित की है। इन्दौर में जिले के दल का नेतृत्व महेंद्र प्रताप सिंह चंद्रावत, उ. मा. शि. चिकलाना ने किया।

रतलाम
कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर मिशा सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने आवेदको को सुना एवं आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक ईश्वर पिता भुरजी निवासी ग्राम सब्बलगढ़ की पुत्री की सांप काटने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु संबधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदिका दीपिका पति अनोखिलाल मालवीय निवासी ग्राम माउखेड़ी तहसील पिपलोदा ने पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद पिपलोदा को निर्देशित किया गया है।
आवेदक मोहम्मद इल्यास पिता अब्दूल लतीफ निवासी वेदव्यास कालोनी रतलाम ने आवेदन दिया कि आवेदक वृ़द्ध है तथा उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। आयुषमान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया गया है। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।
आवेदिका मयूरी शर्मा पिता प्रवीण कुमार शर्मा निवासी तिरूपती नगर रतलाम ने आवेदन दिया कि उनके पिता की मृत्यु 16.10.2023 को हो गई थी। अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही हेतु आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। आवेदक मूलचंद पिता नाथुलाल निवासी ग्राम रौला तहसील जावरा ने आवेदन दिया कि आवेदक की निजी कृषि भूमि पर प्रतिप्रार्थिगण द्वारा अवैध रूप से गिट्टी एवं मुरम डाल कर रास्ता बनाया गया जिससे खेत में खडी फसल नष्ट हो गई है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।

Bharat24x7News Online: Latest News