इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव-सम्‍बलपुर रेलवे स्‍टेशन पर ब्‍लॉक के कारण दो ट्रेने प्रभावित

रतलाम

30/Jan/2025

यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20911/20912 इंदौर नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के नर्मदापुरम स्टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। 30 जनवरी, 2025 से नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20912 नागपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्थान (19.22/19.23) बजे एवं 31 जनवरी, 2025 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20911 इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नर्मदापुरम स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्थान (10.22/10.23) बजे होगा। नर्मदापुरम रेलवे स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्‍सप्रेस के ठहराव की यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

रतलाम

30/Jan/2025

पूर्व तटीय रेलवे सम्‍बलपुर मंडल के सम्‍बलपुर रेलवे स्‍टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण प‍श्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 12 फरवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी -सरला चलेगी। 08 फरवरी से 26 अप्रैल, 2025 तक जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर – पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सरला – सम्बलपुर सिटी चलेगी। ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …