अति प्राचीन कल्याण केदारेश्वर की पहाड़ीयों पर छाने लगी हरियाली, शुरू हुआ बरसाती झरना
रतलाम
30/Jun/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से 45 किलो मीटर व सैलाना नगर से 5 किलो मीटर दूर स्थित सरवन रोड पर लगभग 200 वर्ष पुराना अति प्राचीन कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर मौजूद है। मंदिर के समीप चारों ओर ऊंची-ऊंची पहाड़ियो पर अब हरियाली छाना शुरू हो गई है। ऐसा लगता है, की मानो पहाड़ीयो ने हरियाली की चादर ओढ़ ली हो। वही शिव जी के मंदिर समीप ऊंचाई से कुंड में झरना गिर रहा है। ओर यह झरना अपने आप में कुछ अलग ही रूप निखारता हुआ व मौजूद लोगों व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बतादे की बारिश का मौसम शुरू होते ही पहाड़ी क्षेत्रों में हरियाली छाना अब शुरू हो गई है। मंदिर के पुजारी पंडित युवराज त्रिवेदी ने बताया की शनिवार को सरवन मार्ग पर स्थित कल्याण केदारेश्वर महादेव मंदिर में प्रकृति मानो भगवान शिव का अभिषेक कर रहा है। और भगवान शिवजी की जटा से मानो मां गंगा बहनी शुरू हो गई है। अभी बारिश के दौरान ऊंचाई से कुंड में झरना गिर रहा है। प्रतिवर्ष बारिश के दौरान यहां इस तरह सुंदर नजारा दिखाई देता है। जहां पानी गिर रहा है। उसके नीचे शिव मंदिर मौजूद है। मंदिर में जाने के लिए कुण्ड के पास सीढ़ियां बनी हुई है। पर्वतों के बीच यह ऐतिहासिक मंदिर है। यहां का शिवलिंग स्वप्रकट माना जाता है। शिवलिंग के पार्श्व में शंकर पार्वती जी, गणेशजी, हनुमानजी की मूर्तियां भी दर्शनीय हैं। मुख्य सड़क से नीचे मंदिर की ओर जाने का जो मार्ग है, उसे पहाड़ों को चीरकर बनाया गया है।