पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में की बड़ी कार्रवाई
1.कालुखेड़ा पुलिस ने हत्या काण्ड के तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार
रतलाम
30/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के कालुखेड़ा थाना पुलिस ने हत्याकाण्ड के आरोपीयो को 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की बीते 29 मई बुधवार को कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कंसेर निवासी मांगीलाल पिता मेघाजी जाट उम्र 70 साल के साथ ग्राम कंसेर निवासी ईश्वर दास बैरागी, दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायणदास बैरागी, एवम दशरथ पिता जानकीदास बैरागी द्वारा मारपीट की गई थी। ईश्वर दास बैरागी को यह शंका थी की एक दिन पूर्व उसकी बहन को भागने में ग्राम के बंटी पिता मांगीलाल जाट, एवम मांगीलाल पिता मेघाजी जाट का हाथ है। इसी रंजिश के कारण ईश्वर दास बैरागी, दशरथ दास पिता लक्ष्मी नारायण दास बैरागी, एवं दशरथ पिता जानकीदास बैरागी द्वारा मांगीलाल पिता मेघाजी जाट उम्र 70 साल निवासी कंसेर के साथ चाकु, हॉकी व लात घुसो से मारपीट की गई। मांगीलाल जाट को गंभीर चोटे आने के कारण सीएच जावरा में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल मांगीलाल जाट को सीएच जावरा से मेडिकल कालेज रतलाम रेफर किया गया। फरियादी मोहन पिता मांगीलाल जाट की रिपोर्ट से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक- 85/ 29. 05. 2024 धारा 307, 341, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। घायल मांगीलाल जाट की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज, रतलाम में मृत्यु हो जाने से मर्ग कायम कर उक्त अपराध में धारा 302 भादवि का इजाफा कर विवेचना में लिया गया। वही रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना कालुखेड़ा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियो की शीघ्र पतारसी करते हुए। घटना के 24 घन्टे के अन्दर ही आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
इन आरोपीयों को किया गिरफ्तार-
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दशरथ दास पिता जानकी दास बैरागी उम्र 34 साल निवासी भाटखेड़ी, दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायण दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी कंसेर, ईश्वरदास उर्फ राजु पिता विष्णुदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी कंसेर को गिरफ्तार किया गया है।
2.सफेद रंग की क्रेटा कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करने वाले के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई
रतलाम
30/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के औ.क्षैत्र. थाना जावरा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है। बतादे कि रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने के लिए सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के मार्ग दर्शन मे औ. क्षैत्र. जावरा थाना के इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि राकेश मेहरा के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी। उनि राकेश मेहरा के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की राजस्थान के सांचोर का रहने वाला श्रवण विश्नोई अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर दलौदा तरफ से जावरा होकर 8 लाईन के रास्ते गोधरा की तरफ जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबिर के बताये स्थान भैंसाना फन्टा नीमच-महुं रोड जावरा थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा पर नाकाबन्दी की गयी। कुछ देर बाद सूचना अनुसार सफेद क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका तथा कार चालक का नाम पता पूछते अपना नाम श्रवण कुमार पिता कल्लाराम वरण विश्नोई उम्र 34 साल निवासी गांव दाता पोस्ट सरनाउ थाना सांचोर जिला सांचोर राजस्थान का होना बताया जिसकी कार की तलाशी लेते कार में कुल 10 काले रंग के प्लास्टिक के कटटों में 20- 20 किलो ग्राम कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ. क्षैत्र. थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 315/29. 05. 24 धारा 8/15 एन, डी. पी. एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी श्रवण कुमार विश्नोई को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी।
यह माल किया जप्ति-
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान काले रंग के 10 प्लास्टिक के कटटों में 20-20 किलो ग्राम कुल 200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल किमती 2,00,000 रूपये, क्रेटा कार कीमती 15,00,000 रुपये करीबन व दो मोबाईल फोन किमती 60,000 रुपये दो नम्बर प्लेट की जप्ति की है।