Breaking News

अटल उद्यान में लगेगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा महापौर परिषद की बैठक में लिया निर्णय

रतलाम

31/Dec/2024

महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाये जाने के साथ ही अन्य जनहितैषी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। करमदी रोड स्थित पूर्व ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर विकसित किये गये अटल उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाये जाने हेतु महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी द्वारा प्रस्तावित व महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, अनिता कटारा द्वारा समर्थित प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा लगभग 5000 गौवंश को रखने एवं उनके भरण-पोषण हेतु ग्राम सागोद में 20.00 हेक्टेयर भूमि निगम को निःशुल्क आवंटित कराये जाने हेतु कलेक्टर जिला रतलाम को पत्र लिखे जाने के प्रस्ताव पर महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। अमृत 2.0 सीवरेज योजना के तहत नगर में 12000 नये कनेक्शन, सीवरेज लाईन विहिन क्षेत्रों में पाईप लाईन बिछाने, नालो का पानी ट्रेपिंग करने हेतु 56.38 करोड़ की निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई। इसके अलावा नगर निगम में विभिन्न श्रेणी के रिक्त पदों की पदपूर्ति कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल से सीधी भर्ती के माध्यम से कराये जाने के प्रस्ताव के साथ ही नगर के प्रमुख मार्गो की सफाई हेतु 2 रोड़ स्वीपिंग मशीन 5 वर्षो तक के लिये लगाये जाने हेतु निविदा आमंत्रित किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बंजली में निर्मित एलआईजी फ्लेट के विक्रय हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार  पर 3 आवेदनकर्ताओं को अस्थाई फ्लेट आवंटन की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गई। आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त करूणेश दण्डोतिया, कार्यपालन यंत्री राहूल जाखड़, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, सचिव राजेन्द्र शर्मा, उपयंत्री मनीश तिवारी, शिवम् गुप्ता के अलावा राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित थे।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …