पुलिस विभाग को आदर्श आचरण संहिता का प्रशिक्षण

रतलाम

31/Mar/2024

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम- रविवार को सैलाना नगर के जनपद पंचायत सभागार में एसडीओपी निलम बघेल द्वारा सैलाना अनुभाग के उप निरीक्षक और आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत पुलिस विभाग को आदर्श आचरण संहिता का प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभागार में सैलाना अनुभाग के सरवन, बजाना, रावटी, शिवगढ़ और सैलाना थाना के निरीक्षक उप निरीक्षक और आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी दौरान मास्टर ट्रेनर मुनिंद्र दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कृष्ण गोपाल परमार व एसडीओपी सैलाना निलम बघेल मोजूद रही‌।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …