कॉन्क्लेव के संबंध में कलेक्टर एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, छात्रवृत्ति आवेदन करते समय (NPS) पर (OTR) नंबर अनिवार्य,

रतलाम

20/Jun/2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में 27 जून को रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर विधायक शहर एवं कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने आज कलेक्टर एसपी सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट(राइज) कॉनक्लेव 27 जून को होना प्रस्तावित है।

कॉनक्लेव के संबंध में मंत्री श्री काश्यप ने कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एसपी श्री अमित सिंह, एमपीआईडीसी के निदेशक श्री राजेश राठौड़ , एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर एवं प्रभारी कमिश्नर नगर निगम रतलाम श्री अनिल भाना को कॉनक्लेव के सफल आयोजन के संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अम्बेडकर ग्राउण्ड में होने वाली पार्किग व्यवस्था की जानकारी ली एवं मुख्यमंत्री जी के आगमन के समय यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी के द्वारा उद्योगपतियों /निवेशकों से तीन सेशन में अलग-अलग वन टू वन चर्चा की जाएगी इसके लिए सभी आवश्यक व्यस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हितग्राहियों/लाभार्थियों को ऋण वितरण/हितलाभ वितरण की तैयारी पूर्व से रखे। सफल उद्योगपतियों से भी मुख्यमंत्री जी के द्वारा संवाद किया जाएगा इसके लिए हितग्राहियों की सूची तैयार कर ले।

एमपीआईडीसी के निदेशक श्री राजेश राठौड़ ने बताया कि इस कॉनक्लेव में 2500 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित होगें। इसमें एक लाख पात्र को स्व रोजगार क लिए ऋण वितरण किया जाएगा, 350 करोड़ से अधिक की लागत के 35 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों व क्लस्टर में भवनां का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा, 1500 करोड़ से अधिक निवेश की 50 से अधिक इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। कॉनक्लेव में 500 से अधिक  उद्यमियों को आशय पत्र व भूमि आवंटन किया जाएगा एवं 500 से अधिक युवाओं को आफर लेटर का वितरण होगा। मुख्यमंत्री जी के द्वारा 100 से अधिक लाभार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

रतलाम

20/Jun/2025

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी जिन्हे केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक/पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है उन्हे वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर (NPS) वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है।

OTR नम्बर प्राप्त किये जाने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा एवं MPTAASC पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करते समय OTR नंबर दिया जाना अनिवार्य होगा।

समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के कक्षा 9वी से 12वी एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी अपनी संस्था में संपर्क कर तत्काल व्ज्त् नंबर जनरेट किया जाना सुनिश्चित करे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …