रतलाम
21/Jun/2025
सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा सज्जन ब्राह्मण बोर्डिंग के अध्यक्ष पद पर पंडित राजेश दवे के निर्वाचित होने पर सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा ब्राह्मण बोर्डिंग में भव्य स्वागत किया गया साथ ही डॉ राजेंद्र जी शर्मा का हरियाणा गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उनका भी स्वागत किया गया इस अवसर पर रतलाम नगर विप्र समाज की उपजातियां के अध्यक्ष एवं सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपजातियां ने उनका स्वागत कर सज्जन ब्राह्मण छात्रावास को शिखर पर ले जाने की बात कही । अध्यक्ष राजेश दवे ने घोषणा की के शीघ्र ही ब्राह्मण बोर्डिंग में भगवान परशुराम जी की 5 फीट की मूर्ति लगेगी यह प्रस्ताव सभा के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल शर्मा ने किया एवम आभार शैलेंद्र तिवारी ने माना। इस अवसर पर
पंडित नरेंद्र जोशी, शैलेन्द्र तिवारी,शान्तिलाल शर्मा, श्याम उपाध्याय, अनिल पुरोहित, सत्यनारायण पालीवाल,राजेश व्यास,डॉ आई पी त्रिवेदी, राजेश चास्टा, राजू जी हाकी, सुनील शर्मा,सुरेश दवे, ओमप्रकाश दाधीच,गोपालकृष्ण शर्मा, सुशील तिवारी, दुर्गेश सुरोलिया, पंचोली जी, सुनीता पाठक, ऊषा दुबे,सीमा सरोलिया, गरिमा उपाध्याय सहित कई विप्र समाज के लोग मातृशक्ति उपस्थित रहे।