रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में औद्योगिक उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई

रतलाम

28/Jun/2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में रतलाम में शुक्रवार 27 जून को आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एंप्लॉयमेंट कॉन्क्लेव में एमएसएमई विभाग के अंतर्गत रतलाम तथा प्रदेश के अन्य जिलों के उद्यमियों द्वारा उत्पादित किए जा रहे उत्पादो की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसे देखने वालों ने सराहा तथा प्रदेश के औद्योगिक विकास तथा युवा उद्यमियों के हित में लागू की गई सकारात्मक नीतियों की सराहना की।

उक्त प्रदर्शनी में रतलाम के न्यू उन्नत इंडिया टेक्नो सॉल्यूशंस द्वारा अपने वाटर कूलर और प्यूरीफायर, जनता सेव भंडार द्वारा रतलामी सेव, गौरव फूड्स, डेला ग्रेन फूड्स तथा नीरज फूड्स द्वारा अचार मुरब्बा, सर्वानंद इंडस्ट्रीज द्वारा प्लास्टिक फर्नीचर, ऋषभ इंडस्टरीज द्वारा नोटबुक निर्माण इन्नोवेटिव स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज द्वारा स्पोर्ट्स गुड्स, जी आर इंडस्ट्री द्वारा मोबाइल कवर निर्माण, मोहन फूड प्लांट द्वारा कुल्फी कोन आइसक्रीम,

पटेल वायनरी द्वारा अपना ग्रेप वायनरी उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इसके अलावा इंदौर के केडी टॉय कॉर्पोरेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खिलौने, औरिक मेटल एंड पाई वीडी सॉल्यूशन द्वारा डेकोरेटिव मेटल आर्टिकल, जोपाश आर्ट द्वारा कैनवास मेकिंग उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इसके अलावा भोपाल के एवी क्लीन स्टोर तथा प्रभा एजिटेक द्वारा बायोडिग्रेडेबल बैग, एसी और डीसी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर तथा डी आई के इंसुलेशन द्वारा एफआरपी कंपोजिट मैटेरियल उत्पाद प्रदर्शित किए गए। धार के अनंत श्री व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन देवास की इकोइंफिनिटी द्वारा बायोडिग्रेडेबल डिस्पोजल उज्जैन की आरिबा फूड्स द्वारा फ्रोजन फूड्स, रायसेन एलेस्को सर्जिफर्म द्वारा नाइट्राइल ग्लव्स बुरहानपुर की गोरी एस एच जी द्वारा बनाना फाइबर से टोकरी झाड़ू आदि निर्माण तथा शिवपुरी के शिवम कुमार और संदेश कुमार एंड कंपनी द्वारा शिवपुरी जैकेट के उत्पाद प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में एमएसएमई के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए थे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …