संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़,
19/Feb/2024,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी के.के बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तहसील सक्त्ती, जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत खनिज अमला के भ्रमण के दौरान वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें सक्त्ती तहसील क्षेत्र के मोहंदीकला के बोराई नदी से, हसौद तहसील क्षेत्र के करही और डोटमा के महानदी से एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्र में गिट्टी से भरा 1 हाइवा और 16 ट्रेक्टर, इसी तरह तीन दिन में अवैध खनिज रेत-गिट्टी उत्खनन परिवहन करते पाए जाने पर कुल 17 वाहनों के ऊपर जब्ती की कार्रवाई की गई है। जब्त वाहनों को खनिज विभाग द्वारा थाना सक्त्ती जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर थाना में सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।