संभाग बिलासपुर (छ.ग.)
19/Apr/2024,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्ती / मालखरौदा नेक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त करके पूरे प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार विभिन्न क्रिया कलापों को लेकर सुर्खियों मे रही है लगातार महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तरह तरह के कार्यक्रम में भाग लेवाकर हर क्षेत्र में परिपूर्ण बनाने की पूरा प्रयास किया जा रहा है इस पूरे प्रयास में महाविद्यालय प्रमुख डॉ बी डी जांगड़े की भूमिका काबिले तारीफ है बता दें कि इसी कड़ी में आज दिनांक 19/04/2024 को महाविद्यालय के स्कानोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं को साक्षात्कार प्रश्न वार्ता के लिए महाविद्यालय समीप ग्राम कचंदा लेकर जाया गया था जहा उनके द्वारा ग्राम के गली गली घर जाकर लोगो से उनके विभिन्न सवालों को लेकर प्रश्न किया और उनके द्वारा दिए गए उत्तरों को लिखा गया । राजनीति विज्ञान विभाग से प्राध्यापक डॉ योगेश्वर बघेल ने बताया कि इस तरह की गतिविधि से कही न कही छात्र छात्राओं को बहुत ही ज्यादा स्किल डेवलपमेंट होता है गांव में हो रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी मिलती है सहित ग्रामीणों से किस तरह से बात चीत करना चाहिए इसका भी अनुभव होता है। आगे भास्कर सर ने बताया कि इस तरह के सर्वे भी अध्ययन विषय के अंतर्गत आता है। इससे आगे चल कर इन्ही छात्र छात्राओं को लाभ प्राप्त होगा । राजनीति विज्ञान के छात्र करन अजगल्ले ने बताया कि हमारे द्वारा इस तरह से किए गए सर्वे से बहुत ज्यादा अनुभव हासिल हुआ है हमे यह भी जानकारी प्राप्त हुआ है की आखिर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आखिर जमीनी स्तर पर किस तरह से सफल है और कहा तक असफल है इसकी जानकारी हमे इस तरह से सर्वे से मालूम हुआ है । ग्राम के बुजुर्गो से बात चीत करके हमे इनका अनुभव और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिससे मन में भारी उत्साह महसूस हुआ। निश्चित ही इस तरह के क्रियाकलाप हर महाविद्यालय और स्कूलों में होना चाहिए।