रतलाम,
11/Jan/2023,
इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता जिसका प्रथम पुरुष्कर 1 लाख रुपए एवम ट्रॉफी दूसरा पुरुस्कार 41 हजार रुपए एवम ट्रॉफी तीसरा पुरुस्कार 11 हजार रूपए वंही चौथा पुरुस्कार 5100 रुपए प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच दिया जाएगा प्रतियोगिता का आज पांचवा दिन आज के प्रथम मेच के मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यातायात रतलाम श्री अनिल राय साहब वन्ही दूसरे मैच के अतिथि थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री राजेंद्र वर्मा साहब और होटल नारायणी पैलेस के संचालक श्री सचिन जी तिवारी आदि रहे जिनका स्वागत प्रतियोगिता संरक्षक श्री निवास राऊ जाधव संयोजन अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ ऋतिक सिंह देवड़ा पंकज मेघवाल काली मेघवाल आशीष हिरवे अजय प्रजापत आदी ने कीया आज का पहला मुकाबला अम्बर और सागर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टीम अम्बर ने 62 रनो से जीत हासिल की वही दुसरा मेच जावरा वर्सेस एक्सपर्ट के बीच खेला गया जिसमें जावरा ने 28 रनो से विजय प्राप्त की इसी के साथ आज का तीसरा मुकाबला जवाहर स्पोर्ट्स और यंग ब्लड जावरा के मध्य खेला जाएगा आज के मेच के कोमेंटर श्री सिकंदर जी शर्मा और आशीष हिरवे रहें वहीं एंपायरिंग महेश प्रजापत और अमरदीप पंवार ने की मेच की स्कोरिंग ऋतिक सिंह देवड़ा और अजय प्रजापत द्वारा की गई