Breaking News

रतलाम नगर में अमानक सिंगल यूज पॉलीथीन व डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंधित,

रतलाम,

40/Dec/2024, 

महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में अमानक सिंगल यूज पॉलीथीन व डिस्पोजल पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के साथ ही ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले का भव्य आयोजन किये जाने साथ ही अन्य प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई रतलाम नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये जाने, पर्यावरण एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अमानक पॉलीथीन, प्लास्टिक, डिस्पोजल, चाय के कप, ग्लास इत्यादी का उपयोग, संग्रहण, विक्रय एवं निर्माण तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के साथ ही उपरोक्त का उल्लघंन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माने एवं अन्य दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई इसके अलावा नगर निगम नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित किये जाने वाले ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में प्रतिदिन रात्री में नागरिकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निगम के सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय आर्केस्ट्रा, स्थानीय भजन संध्या, लोक नृत्य, सिंगिंग नाईट, राजस्थानी लोक गीत-नृत्य, जूनियर फिल्म स्टार नाईट, कवि सम्मेलन, रामलीला व तेजाजी की कथा आयोजित कराये जाने के साथ ही खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में कुश्ती, कबड्डी, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग), मलखंभ, खो-खो आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित कराये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई इसके अलावा ग्राम सागोद में नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला की भूमि पर चैनलिंक फेंसिंग कार्य कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रण किये जाने की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा दी गई प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बंजली में निर्मित एलआईजी फ्लेट के विक्रय हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार  पर 13 आवेदनकर्ताओं को अस्थाई फ्लेट आवंटन की स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा प्रदान की गईआयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, राहूल जाखड़, प्रभारी सहायक यंत्री अनवर कुरेशी, सचिव राजेन्द्र शर्मा, उपयंत्री मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार, शिवम् गुप्ता, विनोद पाटीदार, दीक्षा निजामपुरकर आदि उपस्थित थे

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …