रतलाम,
19/Apr/2025
वार्ड क्रमांक 13 में 40 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती आशा रावत व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 13 में जवाहर नगर ए कॉलोनी क्षेत्र की सीसी बैकलाइन सड़क, हरिजन बस्ती स्थित सड़क, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित सड़क का डामरीकरण, जवाहर नगर ए कॉलोनी स्थित अंबेडकर मांगलिक हॉल के नवीनीकरण कार्य, जवाहर नगर बी कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर बगीचे की बाउंड्रीवाल निर्माण, अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती स्थित सड़क का सीमेंटीकरण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि नगर निगम परिषद जनता की मंशानुरूप विकास कार्य करवा रही है नागरिको का भी दायित्व है कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजीव रावत के अलावा जगदीश सूर्यवंशी, बसंतीलाल निकम, जमन मुरारी, शांताराम करदे, मनोज वर्मा, मोहन कनहर, बंटी मरमट, राकेश कनहर, भारत नगरवत, अजय कुम्हार, रवि रमन, विजय परमार, संतोष लिंबोडिया, गोपी महाराज, जितेन चावंड, दुर्गा तलोदिया, कमलेश चौहान, श्रीमती हंस राठौर, श्रीमती मंजू कच्छावा, श्रीमती कमलाबाई, सुजाता सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती आशा रावत, पूर्व पार्षद राजीव रावत व क्षेत्रिय नागरिकों ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।
रतलाम,
19/Apr/2025
वार्ड क्रमांक 48 में 40 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद शांतिलाल वर्मा, पार्षदगण व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है जिसके तहत वार्ड क्रमांक 48 में 40 लाख की लागत से सुरज हॉल से आबकारी चौराहा तक, डॉ0 सुबेदार नर्सिंग होम से अरिहंत पैथालॉजी तक, काटजू नगर से अरिहंत पैथालॉजी तक तथा अंकुर हॉस्पीटल के पास वाली सड़क का सीमेन्टीकरण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि नगर निगम परिषद जनता की मंशानुरूप विकास कार्य करवा रही है नागरिको का भी दायित्व है कि रतलाम नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने हेतु अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री अनिता कटारिया, वार्ड संयोजक सोनू चौहान, पार्षद नासिर कुरेशी, कमरूद्धीन कचवाय, फकरूद्धीन मंसूरी, पूर्व पार्षद रजनीकान्त व्यास के अलावा राजेश चाष्टा, गजेन्द्रसिंह बंदवार, राजेश वोहरा, परशुराम अग्रवाल, मुकेश आहूजा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।