-पांच दिवसीय जयंत ज्ञानोपासना कन्या शिविर का समापन समारोह, हमने रतलाम के बदलाव की दिशा पकड़ी है-मंत्री चेतन्य काश्यप,

रतलाम

28/Apr/2025,

पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा.के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमदविजय जयरत्न सूरीश्वर जी मसा की शिष्या साध्वीजी श्री शाश्वतप्रिया श्रीजी म.सा. की निश्रा में श्री जयंत ज्ञानोपासना कन्या शिविर हुआ। त्रिस्तुतिक श्री संघ, श्री जयंतसेन धाम चेतन्य काश्यप श्वेताम्बर जैन तीर्थ पेढ़ी व परिषद परिवार द्वारा आयोजित इस शिविर का समापन रविवार को संघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता और कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान प्रदेश संघ अध्यक्ष सुरेश तांतेड़, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड, संघ अध्यक्ष सुशील छाजेड, सचिव राजकमल दुग्गड, परिषद अध्यक्ष दीपक खेडावाला मंचासीन रहे। अतिथियों ने राजेंद्र सूरी जी म.सा.  के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। साध्वी जी द्वारा मंगलाचरण के पश्चात शिविर में शामिल कन्याओ द्वारा भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। शिविरार्थियो ने शिविर के अनुभव भी सांझा किए। मंत्री श्री काश्यप ने इस मौके पर कहा कि आज के दौर मे ऐसे धार्मिक आयोजन से संस्कारों का बीजारोपण होता है। श्री तांतेड ने कहा कि जयंत सेन धाम तीर्थ में पुण्य सम्राट की ऊर्जा एवं अणु आज भी है, जो कन्याओ में धर्म का प्रभाव जाग्रत करता है। श्री छाजेड़ ने कहा कि श्री संघ और परिषद को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। साध्वी जी ने आशीर्वचन में कहा कि अगर शिविर से एक भी दीक्षार्थी बन कर निकलता है, तो शिविर की सफलता 100% मानी जाएगी। पांच दिवसीय शिविर की शिविरर्थीयों को इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ सभी को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गए। समापन अवसर पर रतलाम के समस्त जैन संघ के अध्यक्ष/सचिव त्रिस्तुतीक संघ, नवयुवक परिषद, महिला परिषद, बहु परिषद, तरुण परिषद, रत्नराज मण्डल एवं जयंत सेन धाम के समस्त पदाधिकारीगण व सदस्य गण व समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात सकल त्रिस्तुतीक संघ एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वामी वात्सल्य भी हुआ। अंत में आभार संघ सचिव राजकमल दुग्गड ने माना।

रतलाम

28/Apr/2025,

जल गंगा संवर्धन अभियान माननीय मुख्यमंत्री मोहनजी यादव का मुख्य अभियान है इस अभियान में नगर के प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजने का कार्य किया जा रहा है, अमृत 2.0 योजना के तहत हनुमान ताल के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है जो रतलाम के नागरिकों के लिये लाभादायी सिद्ध होगा।
उक्त उद्गार केबिनेट मंत्री माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप ने हनुमान ताल के सौन्दर्यीकरण तथा जीर्णोद्धार तथा बजंली बायपास स्थित विसर्जन तालाब के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि हमने रतलाम के बदलाव की दिशा पकड़ी है, रतलाम में नगर की तर्ज पर नहीं महानगर की तर्ज पर मास्टर प्लान बनाना होगा ओर रतलाम के विकास के लिये नगर के प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान ताल के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार तथा बंजली बायपास स्थित विसर्जन तालाब निर्माण का कार्य 4.82 करोड़ की लागत से किया जायेगा। यह तालाब आसपास के क्षेत्र की जीवन रेखा है । हनुमान ताल  में बोल्डर पिचिंग, टो-वाल, रेलिंग, पाथ-वे इको फ्रेंडली डी-सिल्टिंग, सीवरेज का पानी तालाब में ना मिलने की व्यवस्था, पानी की निकासी स्थानों की मरम्मत का कार्य किया जायेगा। इसी तरह बजंली बायपास स्थित विसर्जन तालाब में बोल्डर पिचिंग, टो-वॉल, रेलिंग, पाथ-वे इको फ्रेंडली डी-सिल्टिंग एवं पौधा रोपण का कार्य किया जायेगा। हनुमान ताल के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य पुरा होने पर हनुमान तालाब क्षेत्र षहर के मुख्य रमणीक स्थलों में से एक होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर कहा कि रतलाम नगर के विकास हेतु प्रत्येक कार्य किये जा रहे उन्ही कार्यो के तहत हनुमान ताल को भी रमणीक व पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। नगर विकास के विभिन्न कार्यो से रतलाम के दशा व दिशा दोनो बदलती जा रही है।
नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा हनुमान ताल को सहेजने का ही परिणाम है कि ग्रीष्म ऋतु में भी पानी भरा हुआ है। हनुमान ताल का सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार होने यह स्थल ओर भी अधिक सुन्दर व रमणीक क्षेत्र बनेगा।
केबिनेट मंत्री माननीय चेतन्य जी काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, राजेन्द्र पाटीदार, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, विनोद यादव, आदित्य डागा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा-पवन सोमानी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, पार्षद रणजीत टांक, बलराम भट्ट,  देवश्री पुरोहित,  शबाना, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती आयुषी सांकला, श्रीमती मनीषा चौहान, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, गोविन्द काकानी के अलावा सर्वश्री राकेश मिश्रा, अनुज शर्मा,  धर्मेन्द्र सिंह, करण वशिष्ठ, हार्दिक मेहता, जयेश वसावा, विजयसिंह चौहान, किशोरसिंह राठौर, शेरू पठान, राजेन्द्र चौहान व नागरिकों ने कार्य का भूमि पूजन विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा-पवन सोमानी ने माना।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …