रतलाम,
09/May/2025,
शहर के नालो की सफाई का कार्य त्वरित गति से किये जाने तथा अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नगर निगम द्वारा क्रय की गई 2 नवीन जेसीबी मशीन का लोकार्पण महापौर प्रहलाद पटेल ने नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, मनोहरलाल राजू सोनी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती हीना मेहता, पार्षदगण व निगम अधिकारियों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि शहर के छोटे एवं बड़े नालो की सफाई का कार्य त्वरित गति से कराये जाने तथा अतिक्रमण हटाये जाने हेतु 2 नवीन जेसीबी मशीन 80 लाख की राशि से क्रय की गई है जिसका आज लोकार्पण किया गया है।
इस अवसर पर पार्षद योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, बलराम भट्ट, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी, शेरू पठान, रमेशचन्द्र पांचाल, राजेन्द्र चौहान, विजयसिंह चौहान, उपयंत्री मनीष तिवारी आदि उपस्थित थे।