Breaking News

आगामी त्यौहारों को शांति और समन्वय के साथ मनाएं-कलेक्टर बाथम, युवा संगम मेले में 97 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन,

रतलाम,

05/Jun/2025,

आगामी त्यौहारों ईद-उल-जुहा (बकरीद), मोहर्रम, श्रावन मास में पडने वाले त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी सभी त्यौहार शहर की परंपरा अनुसार शांतिपूर्ण एवं समन्वय के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से सद्भाव के साथ मनाए।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में त्यौहारो के समय साफ सफाई एवं निराश्रित पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित करे। एमपीईबी के अधिकारी को निर्देश दिए कि ताजिये के जुलूस के दौरान जुलूस के रास्ते में आने वाले अस्त व्यस्त विद्युत तारों को सुव्यवस्थित कर ले ताकि विद्युत के कारण कोई दुर्घटना घटित ना हो। विद्युत पोल जो टेडे-मेढे है, उन्हें ठीक करवा ले। जो पोल सड़क के बीच में है उनका सर्वे कर एस्टीमेट बना कर एमपीईबी एवं नगर निगम के संबंधित अधिकारी  शिफ्टिंग की कार्यवाही करें। शहर की ऐसी सड़के जो निर्माण कार्यों की वजह से खुदी हुई है, उनकी मरम्मत भी संबंधित एजेन्सी से करवायें।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने कहा कि ताजिये के जुलूस के दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी, कैमरो से भी निगरानी रखी जाएगी। धार्मिक स्थलों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे, किसी को असुविधा नही होने दी जाएगी।

एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, ने बैठक का संचालन करते हुए गत त्यौहारों पर की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए इस वर्ष भी इसी प्रकार व्यवस्था का आश्वासन दिया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, एसडीएम श्री अनिल भाना, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालबाई शम्भुलाल चंद्रवंशी, शहर काजी एहमद अली, श्री बंजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविन्द काकानी, श्री अशोक चौटाला, श्रीमती मधु पटेल, पत्रकार श्री शरदजोशी, श्री प्रितेश गादिया, श्री महेन्द्र कटारिया, पार्षद यास्मीन शैरानी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

रतलाम,

05/Jun/2025,

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 12 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 97 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, जिसमे से रोजगार हेतु 91 एवं अप्रेंटिसशिप हेतु 6 प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम के सहायक प्रबंधक श्री विजेंद्र आचार्य एवं संस्था के प्राचार्य श्री यू. पी. अहिरवार द्वारा द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई। चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा-1, रतलाम पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा-5, जिओ इन्फोकॉम द्वारा 4, HDFC Life द्वारा- 10, LIC द्वारा-14, श्रीराम लाईफ इश्योरेंस कंपनी द्वारा-12, पटेल मोटर्स इन्दौर प्रा लि. द्वारा-4, अंकलेसरिया ऑटोमोबाईल्स द्वारा-2, रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान Mahi Group of Education, Banswara, द्वारा-20, शिवशक्ति एग्रीटेक लि., इन्दौर द्वारा- 7, माँ चामुण्डा इंटरप्राईजेस, धार द्वारा-8, SBI Life Insurance, Nagda द्वारा-10, प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, उपरोक्त कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल- 133 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। इस रोजगार मेले के अतिरिक्त जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम के सहायक प्रबंधक श्री विजेंद्र आचार्य द्वारा मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम  क्रांति योजना, PM AGRI योजनाओं के कुल 638.40 लाख की राशि के सेंक्शन लोन के 61 स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को वितिरत किये गये तथा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। संस्था के प्राचार्य श्री यू. पी. अहिरवार द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किये। मंच संचालन संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार संस्था के TPO श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …