Breaking News

 गुलाब चक्कर आकर्षक प्रकाश सज्जा के मधुर संगीतमय प्रदर्शन के साथ पुलिस बैंड की प्रस्तुति दिनांक 08 जून 2025 को आमजन के लिए खुलेगा -कलेक्टर ,

रतलाम,

08/Jun/2025,

 जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर का सौदंर्गीकरण कर आकर्षक प्रकाश सज्जा से सुसज्जित किया गुलाब चक्कर आकर्षक प्रकाश सज्जा के मधुर संगीतमय प्रदर्शन के साथ पुलिस बैंड की प्रस्तुति दिनांक 08 जून 2025 को आमजन के लिए खुलेगा -कलेक्टर  गया है। पूर्व समय में रतलाम के महाराजा हर्बर्ट पैलेस में टेनिस खेलते थे तब यहाँ सरकारी बैंड की मधुर ध्वनि गूंजती थी। इसे पुनः जीवंत करने के लिए प्राचीन धरोहर गुलाब चक्कर आकर्षक प्रकाश सज्जा के मधुर संगीतमय प्रदर्शन के साथ म.प्र. एस.ए.एफ इंदौर के सुप्रसिद्ध पुलिस बैंड की प्रस्तुति 08 जून को सायं 07.30 बजे गुलाब चक्कर को आमजन के लिए खोला जा रहा है। पुलिस बैंड की प्रस्तुति के पश्चात गुलाब चक्कर के आकर्षक प्रकाश का संगीतमय प्रदर्शन उपस्थित नागरिकों के समक्ष किया जाएगा ।

 

कलेक्टर बाथम ने बताया कि, गुलाब चक्कर परिसर में हुई प्रकाश सज्जा और साउण्ड व्यवस्था की विशेष सौगात से आमजन के मनोरंजन के साथ उक्त प्राचीन धरोहर के साथ-साथ आगामी सात दिवसो तक प्रतिदिन संध्याकाल में रतलाम के विभिन्न सिंगिंग क्लबो/ग्रुपो/आर्केस्ट्रा के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।

Check Also

भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प का है प्रतीक-मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 3.77 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों को अंतरित की 810 करोड़ रुपए भावांतर राशि-प्रदेश के हर युवा को रोजगार दिलाएगी सरकार-विकास का कारवां यूं हीं चलता रहेगा – हमने जो कहा, वो करके भी दिखाया-जावरा में बनेगा आउटडोर-इनडोर स्टेडियम, वन स्टॉप सेंटर भी बनाया जाएगा-हेरिटेज भवन निर्माण और स्कूल मरम्मत के लिए दिए जाएंगे 2-2 करोड़ रुपए-ग्राम सुजापुर और पिपलौदा में बनेगा बालिका छात्रावास-145 करोड़ की लागत वाले 33 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन-जावरा में हुआ सोयाबीन भावांतर राशि अंतरण का राज्य स्तरीय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम भावांतर राशि किसानों की समृद्धि के प्रति सरकार के संकल्प …