ग्राम पंचायत माहुलडीप में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया देखें पूरी खबर

सक्त्ती छ.ग.

10/Aug/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत माहुलडिप में विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी महापुरुषों को फूल और माला अर्पित कर की गई जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रदेश अल्पसंख्यक के सचिव इस्माइल खान ने समस्त जिले वासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहां की आजादी की लड़ाई में आदिवासी महापुरुषों का विशेष योगदान रहा है और आज पूरा देश प्रदेश और विश्व आदिवासी दिवस के दिन को त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्कृति और परंपरा को कभी भी भूलना नहीं चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरदीप जयसवाल ने कहा की आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है जल जंगल जमीन की चिंता करने वाला और उसकी रक्षा करने वाले ऐसे समाज को मैं नमन करता हूं उन्होंने कहा की कोई भी व्यक्ति यदि कुछ अच्छा कार्य करता है तो इससे पूरा समाज गौरवाविंत होता है कार्यक्रम के अवसर पर सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू जोन के अध्यक्ष भोजराम हरवंश जोन के सचिव नरेश चौहान जयसिंह साहू रामजि साहू कितन बाई चन्द लखन चन्द्र दिलेश्व पटेल सैकड़ों की संख्या में महिला स्व सहायता के समूह उपस्थित थे सरिता कर्ष राधिका सिदार संतोषी सिदार गेंद बाई मालती सीदार ही सीधामती जानकीबाई अमृतबाई मंगली बाई सिदार लक्ष्मी महेश्वरी बेहतरीन महेत्तरीन गायत्री बाई सिदार प्रियंका उत्तरा देवी सावित्री चंद्रा सुकृता सिदार दिनेश्वरी सिदार राधिका सिदार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …