रतलाम,
09/May/2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि एक ही मंडप में कई जोड़ों का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजाखेड़ी बजरिया (मकरोनिया) में सम्पन्न सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का एक ही मंडप में विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब सामूहिक विवाह समाज द्वारा प्रसन्नतापूर्वक सहजता से अपनाए जा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि हमारे समाज की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। यह बेहद प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वैवाहिक आयोजनों से वर-वधू दोनों ही पक्षों का आर्थिक बोझ कम हो जाता है और इससे सामाजिक एकता को भी बल मिलता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी से आत्मीय अपील की कि हम सब इसी प्रगतिशील सोच को अपनाएं और समाज में सद्भाव, सहयोग एवं सादगी को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब तक लाखों जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। यह योजना जरुरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान की तरह है। उन्होंने वर-वधू से कहा कि वे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ें। हमारी सरकार सबके रोजगार और सबके हितों की चिंता कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए श्री हितानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम स्थल से उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इससे समाज में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज ही सभी जोड़ों के खाते में योजना में कुल 6 करोड़ 37 लाख रुपए की धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। सम्मेलन के आयोजक नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में इस सामूहिक सम्मेलन में कुल 1119 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है।
कार्यक्रम स्थल में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता अधिकार संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक सागर श्री शैलेंद्र जैन, विधायक बीना श्रीमती निर्मला सप्रे, विधायक बंडा श्री वीरेंद्र लंबरदार, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधिगण, वर-वधू और बड़ी संख्या में उनके परिजन भी उपस्थित थे।
रतलाम,
09/May/2025,
विद्युतकार 20 सीट, फीटर 20 सीट, वेल्डर 40 सीट, कोपा 48 सीट, सर्वेयर 24 सीट एवं डीजल मैकेनिकट 24 सीट प्रवेश हेतु आनलाईन रजिस्ट्रेशन 1 मई से प्रारम्भ हो चुके हैं। प्राचार्य श्री दिलीप पराते ने बताया कि म.प्र. राज्य एवं राज्य से बाहर के आवेदकों के द्वारा पोर्टल पर आवेदन हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। इच्छित संस्थाओं द्वारा व्यवसायों के प्राथमिक क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं के प्राथमिक क्रम में त्रुटि सुधार (चाईस लाक करने के पूर्व तक) किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन एवं अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रुप से शासकीय आईटीआई आलोट हेल्प डेस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रतलाम,
09/May/2025,
प्रदेश की शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश 2025 की कार्यवाही प्रारम्भ हो चुकी है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार प्रवेश की कार्यवाही आनलाईन काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी जिसमें पंजीयन एवं काउंसिलिंग के विभिन्न चरणों के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। कक्षा आठवीं, दसवीं उत्तीर्ण आवेदक इसके लिए पात्र होंगे एवं महिलाओं के लिए जिले में में 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अन्तर्गत संचालनालय कौशल विभाग म.प्र. समस्त शासकीय एवं निजी आईटीआई का संचालन करता है। प्रतिवर्ष प्रदेश की आईटीआई में लगभग 1 लाख से अधिक आवेदकों द्वारा आनलाईन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है।
Bharat24x7News Online: Latest News