बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा सुप्रीमो आरक्षण के मामले में कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा देखिए पुरी खबर,

संभाग बिलासपुर,

10/Nov/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट 

सक्त्ती जिले क्षेत्र के हसौद में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम हसौद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया इस दौरान सुप्रीमो मायावती ने बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगो से समर्थन मांगी। बसपा सुप्रीमो मायावती को सुनने हसौद में बसपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बसपा नेताओं व आम जनता सहित एक लाख से भी ज्यादा के भीड़ देखने को मिला साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में सहयोगी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ मिलकर आदिवासी और गैर आदिवासी सीटों पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए बहुत समय बीत गया है देश और प्रदेश में विभिन्न पार्टियों की सरकारे रही लेकिन इस दौरान सर्व समाज दलितों आदिवासियों पिछड़ा वर्ग मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ गरीब किसान मजदूरों व्यापारियों और अन्य मेहनतकश लोगों का विकास और उत्थान नहीं हो सका है सरकार की नीतियों को और आजमाने की जरूरत है मायावती जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय जनगणना की बात करने वालों ने मंडल कमीशन को लागू नहीं किया वीपी सिंह ने अपनी सरकार में बसपा को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही थी लेकिन हमने मंत्रालय की बजाय मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने और भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की उन्होंने हमारे दोनों मांगों को मान लिया अति पिछड़े वर्ग के लोगों के मंडल कमीशन के तहत आरक्षण की सुविधा कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि बसपा के अथक प्रयास से हुआ था इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरक्षण के मामले में कांग्रेस के साथ साथ भाजपा पर भी निशाना साधा मायावती जी ने सभा के दौरान लोगों से बसपा प्रत्याशीयो के पक्ष में वोट डालने की अपील की

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …