Breaking News

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में 29 वे मंगलवार की महाआरती में शामिल हुए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के पत्रकारगण,

संभाग बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

06/Dec/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

सक्त्ती ‌। नगर के कचहरी चौक के पास पुलिस थाना के समीप दो बड़े पीपल पेड़ों के बीच श्री सिद्ध हनुमान मंदिर स्थित है। जहां पर प्रत्येक मंगलवार को पूजा एवं महा आरती आयोजित की जाती है। इस आयोजित कार्यक्रम में नगर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को शामिल होने के लिए आग्रह किया जाता है एवं उनके द्वारा पूजा एवं महाआरती संपन्न कराई जाती है इस महाआरती में अभी तक बड़े-बड़े भागवताचार्य साधु संत एवं बड़े-बड़े पत्रकार संगठनों के प्रमुख भाग ले चुके हैं एवं इस महा आरती में शामिल हुए हैं। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 29 वे मंगलवार की महाआरती में कथावाचक श्रिया तिवारी जी (मथुरा) के साथ छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल एवं जिला इकाई सक्ती के जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल एवं पदाधिकारीगण राहुल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कमल अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल आदि पत्रकारगढ़ शामिल होकर 51 दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की। महाआरती के समय श्री सिद्ध मंदिर के प्रमुख पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव व कोडके तथा सभी सदस्यों द्वारा वहां उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों ने एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कथावाचक श्रिया तिवारी जी (मथुरा) ने कहा कि कलयुग में भगवान को पाने और भगवत धाम जाने मोक्ष प्राप्ति के लिए राम नाम ही एकमात्र सहारा है एवं उन्होंने राम नाम पर चर्चा भी की। छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती के जिलाध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने कहा कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आयोजित पूजा एवं महाआरती शामिल होने पर सौभाग्य का विषय बताया एवं उन्होंने बोला कि इस तरह के आयोजन से नगर में लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था निरंतर बढ़ रही है तथा मंदिरों में आरती के समय लगातार संख्या में वृद्धि हो रही है। लोगों का भगवान के प्रति विश्वास प्रेम आस्था बढ़ते जा रही है जो उनकी उपस्थिति को दर्शा रही है यह इस बात की सबूत है। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर 29वें मंगलवार की महा आरती में प्रसाद , पूजा एवं आरती छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सभी पत्रकार बंधुओ द्वारा लगाया गया तथा सिद्ध मंदिर के मुख्य पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव जी, कोड़के, अमित तंबोली, सोनू देवांगन, संजय तंबोली, रामगोपाल देवांगन, हाई कोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल, वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, मोनू साहू, महेंद्र गबेल, घनश्याम साहू, गोपाल गौतम, संतोष देवांगन सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया गया। इस तरह का आयोजन की नगर में सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था लगातार बढ़ रही है कार्यक्रम में मंच संचालन आयोजन पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव एवं कोड़के मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …