रतलाम,
24/Dec/2023,
राजस्व अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार करे, कार्यों में कसावट लाएं, जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी अधिकारी अवैध उत्खनन, परिवहन को प्रश्रय नहीं दे, इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने शनिवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। करीब साढे तीन घंटे चली बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा Ιविस्तृत एजेंडे के साथ की। अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई तथा जिले के एसडीएमगण भी उपस्थित थे।
रतलाम,
24/Dec/2023,
बैठक में कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने निर्देश दिए कि आमजन के कार्यों के निपटारे और उनकी समस्या के निदान के लिए यह सुनिश्चित करें कि जिले में सभी पटवारी प्रत्येक मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से बैठेंगे ताकि तहसीलदार के साथ-साथ पटवारी की उपलब्धता की स्थिति में किसी आम व्यक्ति की समस्या का निदान करने में परेशानी नहीं आए। व्यक्ति एक साथ अपनी समस्या पटवारी, तहसीलदार दोनों को बता सकेगा।
रतलाम,
24/Dec/2023,
कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने बैठक में समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा कि शासन द्वारा निर्धारित की गई समय सीमा में सीमांकन अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए और दोनों पक्षों की संतुष्टि भी होना चाहिए। सीमांकन में यह बहाना नहीं चलेगा कि अभी फसल खड़ी है। सीमांकन के लिए दलों का गठन करके कार्य संपन्न किया जाए।
साथ अपनी समस्या पटवारी, तहसीलदार दोनों को बता सकेगा।
रतलाम,
24/Dec/2023,
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट की सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छट्वी में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseotems.rcil.gov.in से डाउनलोड कर सकते है जिन अभ्यर्थियो को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में किसी भी तरह की समस्या होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर 20 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है, विस्तृत जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित है। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल 3168 प्रवेश पत्र जारी किये गये है, जिसमें आलोट के 1131, बाजना के 1085 एवं जावरा के 952 प्रवेश पत्र जारी किये गये है। चयन परीक्षा आलोट के 3 बाजना के 4 तथा जावरा के 3 निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न होगी
रतलाम,
24/Dec/2023,
अगामी मौसम को देखते हुए जिले की रतलाम, सैलाना, जावरा, पिपलौदा तहसील में भ्रमण कर गेहूं, चना, सरसों लहसुन की फसल प्रबन्धन के बारे में किसानों को तकनीकी सलाह दी जा रही है सहायक संचालक कृषि रतलाम भीका वास्के ने बताया कि जिले में 215500 हैक्टेयर में गेहूं तथा 46200 हैक्टेयर में चना और 11100 हैक्टेयर में सरसों फसल की बोवनी की गई है, वर्तमान में रबी फसलों की स्थिति अच्छी है लेकिन मौसम को देखते हुए किसानों को सावधानी बरतनी होगी । बर्फीली हवाओं के कारण किसानों को नुकसानी की चिन्ता सता रही है । किसानों को सलाह देते हुए कहा कि देरी से बाई गई गेहूं की फसल में सिंचाई से पूर्व यूरिया का छिडकाव करें, समय से बाई गई गेहूं की फसल में 20- 20 दिन के अंतराल पर सिंचाई करें । जहॉं पर गेंहूँ की फसल में वाली आ चुकी है वहॉं पर आवश्यकता से अधिक सिंचाई करने पर फसल गिर सकती है और दानों में धब्बे आ जाते हैं, इससे उपज प्रभावित हो सकती है । बालियॉं निकलते समय फुवारा फद्धति से सिंचाई नहीं करें, फूल गिर सकते हैं । सरसों की फसल में माहू का प्रकोप ऊपरी भाग तना/पत्ती पर होने की दशा में इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें वर्तमान में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है इससे रबी फसलों में पाले का प्रभाव होने की सम्भावना हो सकती है, यदि सांय के समय उत्तरीय सर्द हवायें चलती हैं तो किसानों को पाले से बचाने के लिए उत्तरीय पश्चिमी छोर पर कचरा एकत्रित कर आग से धुऑं करना चाहिए । थायो यूरिया 15 ग्राम प्रति पम्प अथवा 150 ग्राम प्रति 150 लीटर पानी के साथ प्रति एकड की दर से खडी फसल पर छिडकाव करें
रतलाम,
24/Dec/2023,
आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश शासन प्राथमिकता से कार्य कर रहा है। पूर्व में अनाधिकृत परन्तु अब वैध कालोनियों में अब अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो को गंभीरता से प्रारम्भ किये जाए विधानसभा चुनाव में पुनः निर्वाचित होने के बाद आमजन की कठिनाईयों के निराकरण के लिए सक्रियता से क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने जावरा नगर की विभिन्न कालोनियों के कार्यो को योजनाबद्ध रूप से करने के लिए अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए। डॉ. पाण्डेय जावरा नगर की विभिन्न कालोनियों में पहुचे। विधायक के साथ श्री महेश सोनी, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद रावल, श्री राजेश शर्मा के अलावा नगर पालिका सहायक यंत्री श्री शुभम सोनी, श्री लोकेश विजय, श्री राजीव राव, क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक डॉ. पाण्डेय जावरा नगर की उन कालोनियों में पहुचे जो कुछ समय पूर्व अनाधिकृत थी परन्तु अब शासन ने वैध की है लेकिन उन कालोनियों में विकास कार्य होना है। जावरा नगर की पटेल कालोनी 1 एवं 2, हातिम कालोनी, सावरिया कालोनी, तिलक नगर एक्सटेंशन, माली कालोनी, कृष्णा कालोनी, पत्रकार कालोनी, काटजू नगर, काशीराम कालोनी आदि क्षेत्रो में विधायक डॉ पाण्डेय पहुंचे इन कालोनियों में नागरिकों ने मुख्य रूप से सडक बनाने, नालियों का निर्माण, नालियों की सफाई, विभिन्न स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल पाईप लाईन से जल वितरण व्यवस्था करने, मुख्य रोड तक मिनी डोर जेसी परिवहन व्यवस्था करने, सफाई व्यवस्था नियमित करने जैसी कठिनाई के निराकरण का आग्रह किया। विभिन्न स्थानों पर नालिया जाम होने से गंदगी मार्ग में आने पर विधायक ने नाराजी व्यक्त करते हुए नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी को मौके तुरंत सफाई के निर्देश दिए। इन कालोनियों में विकास कार्यो के प्राक्कलन तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारम्भ करने के लिए भी अधिकारियों को कहा। प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद व निकाय निधि के माध्यम से इन विकास कार्यो की कार्ययोजना को शीघ्र स्वीकृत कार्य प्रारम्भ करने के लिए भी कहा गया। डॉ. पाण्डेय ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं, सफाई, प्रकाश व पेयजल व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जाए विधायक डॉ. पाण्डेय के नगर में भ्रमण के दौरान श्री हनुमंत सिंह, पार्षद श्री दशरथ कसानिया, श्री तेजसिंह कदम, श्री रजत सोनी, श्री सोनू यादव, श्री चन्द्रप्रकाश सोलंकी, श्री कीर्तिराज सिंह, श्री अर्पित शिकारी, श्री प्रतीक रावल, छोटी रावल, श्री गोवर्धनलाल, श्री ओंकारलाल के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।
रतलाम,
24/Dec/2023,
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जावरा विकासखंड के ग्राम बडायल चोरासी में शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित यात्रा का रथ पहुंचा। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से किया गया। यात्रा के संबंध मे प्रभारी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा स्वागत भाषण में जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री ओ. पी. जी जोशी, सरपंच श्री प्रकाशचंद धाकड़, उप सरपंच श्री मुकेश परमार, सचिव श्री संजय मालवीय मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी के सरपंच श्री प्रकाशचंद धाकड़, उपसरपंच श्री मुकेश परमार एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से किया गया। आभार श्री संजय मालवीय सचिव ग्राम पंचायत बड़ायला चोरासी द्वारा व्यक्त किया गया।
रतलाम,
24/Dec/2023,
जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 24 दिसंबर को जिले के विकासखंड आलोट के शिशाखेड़ी तथा बरडिया राठौर में कैंप आयोजित होंगे । इसी प्रकार विकासखंड रतलाम के गोपालपुरा तथा इसरथूनी तथा सैलाना विकासखंड के आम्बापाड़ा तथा बल्लीखेड़ा में कैंप आयोजित किए जाएंगे । जिले के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत 24 दिसंबर को पिपलोदा तथा बड़ावदा में कैंप आयोजित किए जाएंगे
रतलाम,
24/Dec/2023,
सी.एम. राइज विनोबा रतलाम के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ किले के इतिहास और गौरव गाथा को समझा। स्कूल के 94 विद्यार्थी और प्रभारी शिक्षक अमन सिंह राठौर, अमित पारिख, प्रहलाद बैरागी, हर्षिता सोलंकी,हर्षिता मकवाना ने प्रभारी हीना शाह के साथ चित्तौड़गढ़ किले में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक महलों, मंदिरों,हवेलियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान म्यूजियम में जाकर चित्तौड़गढ़ की गौरव गाथा और वीरता के प्रमाणों का साक्षात दर्शन करके जानकारी एकत्र की प्राचार्य संध्या वोरा ने बताया कि कक्षा 9 और 11 के कुल 94 विद्यार्थियों के दल ने राज्य शासन की योजना के तहत इस भ्रमण में भाग लिया। भ्रमण प्रभारी हीना शाह ने बताया कि विद्यार्थियो ने रानी पद्मिनी महल,विजय स्तम्भ, गौ मुख कुंड,जौहर स्थल, मीरा महल, कालिका माता मंदिर सहित विभिन्न स्थलों के इतिहास और दर्शन को समझा छात्रा रानी मालवीय ने बताया कि मुझे रानी पद्मिनी की ग्रीष्मकालीन समय मे रुकने वाला महल बहुत आकर्षक लगा। निकिता नायक ने कहा कि महल की योजना,परिवहन अद्भुत थे मुझे विजय स्तम्भ बहुत अच्छा लगा जिसमे पत्थरों का इंटरलॉक किया गया जो उस दौर की उच्च कोटि की निर्माण कला को बताता है। उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि सी एम राइज स्कूल्स में हमारी ऐतिहासिक धरोहरों की विजिट की योजना विद्यार्थियों के लिए कभी न भूलने वाला अनुभव है।
रतलाम,
24/Dec/2023,
जिले में 15 नवम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद्, जावरा द्वारा इकबाल गंज मैला मेदान एवं शासकीय भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण पर किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय थे उनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष अनम मो. युसुफ कड़पा सांसद प्रतिनिधि, श्री प्रदीप चौधरी, श्री महेश सोनी, श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री अभय कोठारी, श्रीमती निर्मला हाड़ा, श्री प्रमोद रावल, श्रीमती संतोष शर्मा, पार्षद श्रीमती पिंकी सोनू यादव, श्री रजत सोनी, श्री तेजसिंह कदम, श्रीमती सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी, श्री शिवेन्द्र माथुर, श्रीमती भावना विश्वास शर्मा, श्री अनिल मोदी, श्री राजेश धाकड़, श्री दशरथ कसानिया, श्री मनीष उंटवाल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम में माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री प्रदीप तिवारी, श्री मनोहर पांचाल, श्री विरेन्द्र सिंह चौहान, श्री शंकर चतवाणी, श्री प्रकाश बालचंदानी, श्री मनीराम यादव, श्री सुभाष टुकड़िया, श्री अतुल मेहता, श्री सोनू यादव, श्री घनश्याम सोलंकी, श्री चंद्र प्रकाश सोलंकी, श्रीमती मधुबाला राठौर आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर विधायक डॉ. पांडे ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। कार्यक्रम में डॉ. पाण्डेय ने मेरी कहानी मेरी जुबानी की सक्सेस स्टोरी पर हितग्राहियों से संवाद किया। उज्जवला योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं का सम्मान किया, प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में डॉ. एस.एल. खराड़ी, प्रेमकुमार अहिरवार, खाद्य अधिकारी श्री शुभम सोनी, श्री लोकेश विजय, श्री राजीव राव, श्री अरूण ओझा, श्री पुष्पराज व्यास, श्री हरेन्द्र सेमिल, श्रीमती पंकज राणावत, श्री शैलेन्द्र दवे, श्रीमती ऋतु सोनी, श्री दशरथ चौहान उपस्थित थे। स्वागत भाषण डॉ. एस. एल. खराड़ी ने दिया। आभार नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया ने माना। संचालन श्री पुखराज बिड़वान ने किया