मल्हारगढ़ में सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या के कई मामले सामने आ रहे है देखे पुरी खबर,

मंदसौर, 

13/July/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट

मल्हारगढ़ में सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कई मामले सामने आ चुके है एक और मामला मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जोगनी में आया है जिसमें एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर पी लिया है इधर जहर खाने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें सूदखोरों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही गई है युवक को मंदसौर अस्पताल रेफर किया गया पश्चात घायल को उदयपुर के रेफर कर दिया गया और इलाज जारी है पुलिस मामले में जांच कर रही हैं वही गांव जोगनी के दुर्गाशंकर पाटीदार ने जहर पी लिया है जिसमें सुसाइड नोट में सूदखोरों से परेशान होने की बात सामने आई है इसमें दुर्गाशंकर ने बताया कि पिपलिया मंडी मीनाक्षी ढाबे के संचालक जस्सू और उसके बेटे धीरज अग्रवाल मैं मुझे झूठे केस और झूठे पैसों के जाल में फंसा कर मेरी आजीविका की भूमि जिसमें अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसने अपने नाम करवा ली उसने ₹300000 के बदले में मुझसे 1400000 रुपए वसूल कर चुका है और जस्सू सेठ अब मुझसे 44 लाख रुपए की मांग करने लगा है मीनाक्षी ढाबे के संचालक ने पहले तो कहा कि तेरी जमीन तेरी ही हैं जब तू कहेगा तब रजिस्ट्री तेरा नाम करवा दूंगा अब 700000 के 1400000 लेने के बाद 4400000 की मांग करने लगा है जब मैंने इस बात की खबर मेरी पत्नी को बताई तो उसने इनका विरोध किया और एसपी साहब को आवेदन दिया पर इनका भी इन पर कोई असर नहीं पड़ा

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …