आप ने हसौद में निकाली बदलाव पदयात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता एवं आम जन देखिए पूरी खबर,

सक्त्ती (छ. ग.)

08/Sep/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

हसौद ।।आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को जैजैपुर विधानसभा के राजनीति के गढ़ से विख्यात ग्राम हसौद में पंजाब विधायक छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया जी के मुख्य उपस्थिति में बदलाव पदयात्रा भारी संख्या में कार्यकर्ताओ ने निकाला , भारी भीड़ को देखकर लोगो एवम राजनीतिक दलों में चर्चा बना हुआ है । पदयात्रा हसौद विश्राम गृह से बजरंग चौक ,बस स्टैंड, मिलन चौक से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवम आम जन शामिल हुए प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया जी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा जब दिल्ली , पंजाब में शिक्षा फ्री , इलाज फ्री , बस फ्री, महिला को एक हजार सम्मान राशि ,बिजली फ्री, भ्रष्टाचार मुक्त हो सकता हैं तो छत्तीसगढ़ में भी हो सकता हैं बस साफ नियत की सरकार चाहिए , दिल्ली ,पंजाब की तरह ही सुविधा पाने के लिए इस बार छत्तीसगढ़ की जनता आप को वोट करेगी , आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी एवम पंजाब मुख्यमंत्री श भगवंत सिंह मान जी दिल्ली पंजाब में जो किया वो छत्तीसगढ़ के लोगो को भी गारंटी देकर गए हैं छत्तीसगढ़ के 90 सीटो में पूरे मजबूती के साथ लड़ेंगे ,आज की बड़ी बदलाव यात्रा में इतनी हजारों के संख्या में लोग बदलाव चाहते है आज विरोधियों को रात भर नींद नहीं आएगी,इस जैजैपुर विधानसभा की जनता झाड़ू चलाकर विधायक बनाएगी.प्रदेश सयुक्त सचिव यूथ लोकेश भारद्वाज जी ने बताया पंजाब से चलकर प्रदेश सह प्रभारी हरदीप मुंडिया जी गुरुवार के दोपहर 3 बजे हसौद विश्राम गृह पहुंचे वहा से आप कार्यकर्ताओ एवम आम जन के साथ बदलाव पद यात्रा निकाला एवम लोगो से स्थानीय मुद्दों पर संवाद किया गया , बदलाव यात्रा हसौद विश्राम गृह से शुरू करते हुए स्कूल पारा , अंबेडकर चौक , बस स्टैंड, मिलन चौक होते हुए मंडी चौक तक रोड शो निकाला गया , इस बार जैजैपुर विधानसभा के लोग कांग्रेस , भाजपा एवम बसपा को नकारकर आम आदमी पार्टी की विधायक चुनने जा रही हैं , इस बार जनता एक मौका केजरीवाल को देने को तैयार हैं लोकसभा अध्यक्ष दादूराम मनहर जी ने कहा कि बदलाव पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य इस बार छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनाना है, जिससे प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार का अंत हो। साथ ही आमजन की सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा सके जिला संयुक्त सचिव प्रकाश कमल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया श्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते कहा है कि इस बार छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह ही छत्तीसगढ़ में बदलाव करते हुए दस वादों को पूर्ण रूप से पूरा करने का वादा करते हैं जिला उपाध्यक्ष भरत लाल साहू जी ने कहा कि केजरीवाल ने आम जनता को फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिलाओं को सम्मान राशि, शहीद को सम्मान राशि, तीर्थ यात्रा, अनियमित कर्मचारी को नियमित करने, भ्रष्टाचार से मुक्ति की गारंटी दी है इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया जी ,प्रदेश संयुक्त सचिव यूथ लोकेश भारद्वाज, लोकसभा अध्यक्ष दादूराम मनहर , जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर गबेल, जिला उपाध्यक्ष भरत लाल साहू, जिला संयुक्त सचिव प्रकाश कमल,जिला मीडिया प्रभारी धनेश्वर साहू ,जिला कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार चौहान, जिला सचिव अनु जाति रूपेंद्र बघेल,जिला संयुक्त सचिव लतेल प्रसाद करियारे,जिला सयुक्त सचिव मन्नू दास महंत ओबीसी संयुक्त सचिव, यूथ मनुजेंद्र बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष आजाद खूंटे,ब्लॉक अध्यक्ष बुधारु जांगड़े , जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह बरेठ,जिला संयुक्त सचिव अशोक जांगडे ,जिला अध्यक्ष ओबीसी टिकेश्वर चंद्रा, जिला सचिव ईश्वर साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष जीवन लाल साहू,सर्किल अध्यक्ष कौशल जायसवाल सर्किल अध्यक्ष केशव खूंटे,ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू,ब्लॉक प्रभारी जी• के • कुर्रे जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविंद साहू, सर्किल अध्यक्ष रामकिशन आदित्य,शिवनाथ टंडन सर्किल अध्यक्ष,जिला संयुक्त सचिव सत्यनारायण आदित्य, दिले बंजारे सर्किल अध्यक्ष,हिरालाल पात्रे,बाबुलाल यादव,अजय मनहर,तिलेश्वर कमलेश, परसी, राणा भारद्वाज, मोहन साहू,भूपेंद्र भारद्वाज नाम कुमार, एवम हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवम आम जन उपस्थित रहे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …