आलोट क्षेत्र मे चोरी,लूट करने वाला शातिर कंजर एवं उसके साथी गिरफ्तार, रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बिलपांक और नामली का किया आकस्मिक निरीक्षण देखे पुरी खबर,

रतलाम 

13/Apr/2023,

 पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार(रापुसे) के निर्देशन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आलोट श्री शिव मंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व चोरी ,लूट जैसे अपराध घटित करने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु पुलिस टीम घटित कर मुखबिर तंत्र लगाये गये । दिनांक 10.04.2023 की रात्री मे थाना आलोट के अपराध क्र. 187/08.04.2023 धारा- 379 भादवि के फरियादी कृष्णगोपाल द्वारा सूचना दिये जाने पर कि पप्पु उर्फ सावलिंया कंजर द्वारा मोटरसायकिल वापस देने के नाम पर 15000 रुपये मांग रहा है और उन्हेल नागेश्वर रोड भोजाखेडी फंटे पर आया हुआ है। सूचना पर आलोट पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पप्पु उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह पिता अमरसिंह उर्फ उमरावसिंह कंजर जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा (राजस्थान) को गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से एक नई हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसायकिल जप्त की गयी तथा आरोपी पप्पु कंजर से पुछताछ करने पर उसने बताया कि कंजरो को दलाली लेने के नाम पर बापुलाल गायरी निवासी धरोला द्वारा बुलवाकर चोरी व लूट की घटनाये करवाता है हमसे दलाली के रुपये लेता है और हम लोगो को चोरी करवाने के लिये बुलाता है हमारे द्वारा धरोला एवं पाटन में भी रात्री मे मकान मे सेंध लगाकर चोरी की गयी है । गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर चोरी के अन्य प्रकरणो मे पुछताछ की गई, जिसमे बताया कि बापुलाल गायरी व अन्य साथी आरोपी टिंकु उर्फ योगेन्द्र, रवि उर्फ भुरु एवं मुश्ताक के साथ मिलकर तीन महिने पहले पाटन एंवं धरोला गांव मे रात्री में मकान मे सैंध लगाकर चोरी करना बताया जिसके आधार पर सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया है ।

रतलाम 

13/Apr/2023,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल 23 को रतलाम ग्रामीण अनुभाग के थाना बिलपांक व नामली का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्री बहुगुणा द्वारा सर्वप्रथम रतलाम ग्रामीण एसडीओपी श्री संदीप निगवाल से मिले और अनुभाग से सम्बन्धित जानकारी ली। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रमशः थाना बिलपांक और नामली का निरीक्षण किया। बिलपांक थाना प्रभारी ओ पी चोंगड़ एवम नामली थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित थे। श्री बहुगुणा द्वारा दोनो थानो के आधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय लिए । श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र के अपराधिक स्थिती एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली।तथा थाना भवन, हवालात, महिला डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। श्री बहुगुण द्वारा थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली तथा थाने के स्टॉफ से चर्चा कर उनकी परेशानियों को सुना। निरिक्षण के समय श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारी को अपराधो की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निम्न निर्देश दिए—
• थाने का रिकॉर्ड को मेंटेन कर अपडेट रखा जाएं।
• अपराधो को नियंत्रित किया जावे तथा आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाएं।
• अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनपर कार्यवाही कर नियंत्रण किया जावे।
• सी एम हेल्पलाईन का संतुष्टिपूर्वक एवं शीघ्र निराकारण किया जावे।
• अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर कराया जावे तथा उल्लंघन करने पर 122 द. प्र. सं. के तहत कार्यवाही की जावे।
इसके साथ ही थाने का रखरखाव अच्छे से करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …