उज्जैन,
05/Nov/2023,
विजय देवड़ा ब्यूरो रिपोर्ट,
उज्जैन एसएसटी और माधवनगर थाने की टीम ने शनिवार को वाहन चैकिंग के दौरान एक्टिवा सवार युवक को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक से 4 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि युवक के पास नगदी से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले हैं। आचार सहिंता के चलते शहर और देहात में सख्ती के साथ एसएसटी और पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी ्रक्रम में माधवनगर थाना क्षेत्र में तरणताल चौराहे पर शनिवार शाम को वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 एफक्यू 0297 को रोका और उस पर सवार अब्दुलपुरा निवासी श्याम सोनी की तलाशी ली तो वह पहले तो पुलिस को बरगलाने लगा। पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शंका हुई तो पुसिल ने एक्टिवा की डिक्की चैक की। डिक्की खोलते ही पुलिस की टीम को एक थैली में नोटों की गड्डी दिखाई दी। पुलिस ने उक्त नोटों के संबंध में पूछताछ की तो सामने आया कि उक्त नोट 4 लाख 20 हजार रुपए हैं। पुलिस तत्काल श्याम सोनी को थाने लेकर आई।
आभूषण बनाने के लिए लिए थे रुपए
थाने में की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि उक्त राशि सोना चांदी व्यापारी ने एक अन्य देवास जिले के ग्राम बरखेड़ा निवासी ललित सोनी से आभूषण बनाने के एवज में ली थी। 4 लाख 20 हजार रुपए के लेन-देन के मामले में पुलिस ने जब श्याम सोनी से वैधानिक दस्तावेज मांगे तो वह उपलब्ध नहीं करवा पाया। जिसके बाद पुलिस ने राजस्व निरीक्षक मोहम्मद सदीक को पूरे प्रकरण की जानकारी दी।
इनका कहना है
वाहन चैकिंग के दौरान तराणताल चौराहे पर एक एक्टिवा सवार को रोका गया था। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 लाख 20 हजार रुपए नगद जब्त किए गए।