रतलाम जिले के लिए दो शव वाहनों का औपचारिक शुभारंभ किया गया, आंकाक्षा योजना अन्तर्गत नीट एवं जेईई की कोचिंग मे प्रवेश में प्रवेश हेतु परीक्षा 2 अगस्त को,

रतलाम

30/Jul/2025,

मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा माननीय उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राजेंद्र शुक्ल के द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए हरी झंडी दिखाकर शव वाहन रवाना किए गए है। माननीय केबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप सहित रतलाम जिले के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शासकीय चिकित्सालयो में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर शव वाहन उपलब्ध कराए जाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे,  इस क्रम में रतलाम जिले में दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। रतलाम जिले में  रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी, हेमंत राहोरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  केशूराम निनामा , सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे,  जिला प्रबंधक जय अंबे एमरजेंसी सर्विस अनिल लिमोले , नोडल अधिकारी आशीष चौरसिया आदि की उपस्थिति में दोनों शव वाहनों का औपचारिक शुभारंभ किया गया। जिले को शव वाहन उपलब्ध करवाने पर सभी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी शासकीय अस्पतालों में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु होने पर मृतक को सम्मान पूर्वक अपने परिजनों को  सुपुर्द कर नि :शुल्क उनके निवास स्थल तक पहुंचाना है। अभी प्राप्त शव वाहनों में से एक शव वाहन का लोकेशन जिला चिकित्सालय रतलाम और दूसरे शव वाहन का लोकेशन डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम निर्धारित किया गया है। शव वाहनों द्वारा शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत मृतक व्यक्तियों को रतलाम जिले की सीमा के अंदर उनके घर तक छोड़ा जाएगा ।  निजी चिकित्सालय ,  निवास स्थल एवं अन्य किसी भी स्थान में हुई मृत्यु के प्रकरण में शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की पात्रता नहीं रहेगी।

पेराफेरी की शासकीय स्वास्थ्य संस्था जैसे सिविल अस्पताल ,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज के भर्ती रहने के दौरान होने वाली मृत्यु के मामलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर शव वाहन उपलब्ध कराया जाएगा । प्रत्येक प्रकरण में शव वाहन का उपयोग करने के लिए वाहन चालक के समक्ष संबंधित व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगा।  शव वाहनों का संचालन जय अंबे इमरजेंसी सर्विस द्वारा 24 ’7 सेवा आधार पर किया  जाएगा। मृतक संबंधी समस्त विवरण सेवा प्रदाता संस्था द्वारा संधारित किया जाएगा , जिसकी ऑनलाइन एंट्री होगी। इस संबंध में कार्य की मॉनिटरिंग के लिए आशीष चौरसिया को नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचिन वर्मा, पी एल मुनिया, निलेश चौहान, जय सिंह सिसोदिया, डॉ कैलाश चारेल, आनंदीलाल जैन, भरत लिंबोदीया, कैलाश यादव आदि उपस्थित रहे।

रतलाम

30/Jul/2025,

आकांक्षा योजना अन्तर्गत वर्ष 2025-26 मे नीट एवं जेईई की कोचिंग में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा 2 अगस्त 2025 शनिवार को दोपहर 12:30 से 02:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र-कन्या शिक्षा परिसर रतलाम बिबडोद बाईपास में आयोजित की जाएगा। परीक्षा तिथि, समय, स्थान की सूचना समस्त विद्यार्थियों को एमपीटीएएएससी पोर्टल के माध्यम से संदेश द्वारा प्रदान की जाएगी। एमपीटीएएएससी पोर्टल पर छात्रों द्वारा परीक्षा हेतु आवेदन उपरांत प्राप्त प्रिंट को प्रवेश पत्र एवं आवेदन क्रमांक को रोल नंबर माना जाएगा एवं छात्र के किसी भी वैधानिक दस्तावेज यथा स्कूल परिचय पत्र, आधार कार्ड, इत्यादि को पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। विद्यार्थी परीक्षा के निर्धारीत समय से एक घन्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …