मोहर्रम पर्व पर यातायात रुट एवं डायवर्सन प्लॉन, थाना दीनदयाल नगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ MDMA (एमडी) की तस्करी में लिप्त में तस्करो का किया खुलासा,

रतलाम, 

17/Jul/2024,

दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम पर्व परम्प मुस्लिम धर्मावलंबियो द्वारा मोहर्रम के अंतर्गत दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम पर्व परम्परागत रुप से मनाया जावेगा। मोहर्रम पर ताजिये व अखाडे 17.07.2024 की रात्रि में अपने स्थान से उठकर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शहर सराय,रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा चौराहा, गोविन्द पान वाला, आरोग्यम हॉस्पिटल, नगर निगम, हाथीखाना, मोचीपुरा, हाकिमवाडा, चार चक्की चौराहा, उंकाला रोड, बडा गणपति मंदिर, होते हुए पंचपीर बाबा की दरगाह पहुंचेंगे। मोहर्रम पर ताजिये व अखाडे निकलने के के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है, डायवर्सन प्लान दिनांक 17.07.24 को शाम 06 बजे से लागू होगा :-

01. शहर सराय से अण्डागली, नाहरपुरा तिराहा की ओर आने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो शहर सराय से धानमंडी व आबकारी चौराहा से लोहार रोड की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
02. आरोग्यम हास्पिटल के पास हनुमान मंदिर से नाहरपुरा तिराहा, अण्डागली, डालूमोदी बाजार की ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो लोकेन्द्र टाकीज होते हुए शहर सराय की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
03. घास बाजार से डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा की ओर आने वाले मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। जो चौमुखीपुल से चाँदनी चौक की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
04. गोशाला रोड से सुभाष नगर तिराहा कि ओर आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन शिवगढ रोड होते हुए वन विभाग नाके से डोंगरे नगर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
05. वन विभाग नाके से बाजना बस स्टेण्ड की ओर आने वाले भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त भारी वाहन डोंगरे नगर से बिरियाखेडी, राममंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का उपयोग करेंगे।
06. सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
07. दो बत्ती से नगर नीगम, महलवाडा, काँलेज रोड, की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, का उपयोग करेंगे।
08. संत रविदास चौक, से अशोक नगर, फूल मंडी, चार चक्की की ओर जाने वाले चार पहिया व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे तथा उक्त वाहन त्रिपोलियागेट,अमृतसागर रोड एवं करमदी रोड का आने जाने का उपयोग करेंगे।
09. ऑफिसर कॉलोनी, जमातखाना से हकिमवाड़ा की ओर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।

नोव्हीकल जोन
01. सहर सराय से नाहरपुरा तिराहा तक, शहर सराय से अण्डागली नाहरपुरा तिराहा तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
02. आबकारी चौराहा से हाड रोड, सुभाष नगर तिराहा, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
03. सैलाना बस स्टेण्ड से शहर सराय की ओर तिराहा तक नो व्हीकल जो रहेगा। तथा उक्त वाहन पावर हाउस रोड, शास्त्री नगर रोड का उपयोग करेंगे।
04. दो बत्ती से नगर निगम, महलवाडा, काँलेज रोड, तक नो व्हीकल जोन रहेगा।
05. थावरिया बाजार से सुरजपौर, मोचीपुरा, महलवाडा, तरफ नो व्हीकल जोन रहेगा।

मोहर्रम पर ताजिये एवं अखाडे निकलने के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर, असुविधा से बचे।

रतलाम, 

17/Jul/2024,

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाका एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे । थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर दिनांक 15.07.2024 को मूखबीर सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर संदेही समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान पिता रहीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खोरिया जिला प्रतापगढ़ (रा.ज.) को अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम MDMA ड्रग्स के साथ पकड़ा जिस पर अपराध क्रमांक 525/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान आरोपी समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान द्वारा उक्त मादक पदार्थ MDMA को सलमान खान निवासी नौगाँवा प्रतापगढ़(रा.ज.) से लाकर रतलाम में अधिक दाम पर बेचने हेतु आया था । प्रकरण का आरोपी सलमान खान फरार है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1. समीर उर्फ उता उल्हा खान जाति पठान पिता रहीम खान उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खोरिया जिला प्रतापगढ़ (रा.ज.)

फरार आरोपी का नाम –
1. सलमान खान निवासी नौगाँवा प्रतापगढ़(रा.ज.)

जप्तशुदा मश्रुका –

10 ग्राम MDMA (एमडी) ड्रग्स (कीमती-1,00,000 रुपये)
एक एक्सट्रीम मो.सा.RJ-35-SM-3155
,1आईफोन-11 मोबाईल ।
सराहनीय भूमिका-
निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया , उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौहान , कार्य.प्र.आर.496 मनीष कुमार ओझा ,आर.370 रवि शर्मा , आर.478 संदीप कुमावत ,आर.702 जितेन्द्रसिंह शक्तावत,आर.651 रावजी गणावा की मुख्य भुमिका रही है ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …