विप्लव जैन मित्र मंडल निकालेगा भगवान मौजी शंकर महादेव की भव्य सवारी,

रतलाम, 

28/Jul/2024,

पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को माणक चौक स्थित भगवान मौजी शंकर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली जायेगी। विप्लव जैन मित्र मंडल द्वारा निकाली जाने वाली इस सवारी में देश भर के विभिन्न स्थानों से कलाकार सम्मिलित होगे  भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने बताया कि  शाही सवारी मे बाहुबली हनुमान, महाबली शंकर जी के साथ अघोरियों की टोली,भस्म रमैया भक्त मंडल , गोरिल्ला एवं ‘‘हरि हर मिलन‘‘ शाही सवारी के मुख्य आकर्षण रहेंगे विप्लव जैन ने बताया कि मौजी शंकर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर शाही सवारी घास बाजार , चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोप खाना, गणेश देवरी,रानी जी का मंदिर,नाहरपुरा , डालूमोदी बाजार होते हुए वापिस  मंदिर पर पहुंचेगी। महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ इस शाही सवारी का समापन होगा मौजी शंकर महादेव भक्त मंडल ने रतलाम नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …