रतलाम,
09/Nov/2023,
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क बुधवार शाम वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 में हुआ। इस दौरान पार्षद भगतसिंह भदौरिया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों द्वारा श्री काश्यप का आत्मीय अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क के दौरान गली-मोहल्ले से लेकर प्रमुख चौराहों पर जमा रहवासियों द्वारा कहीं पुष्प वर्षा के माध्यम से तो कहीं फूलों की बड़ी माला पहनाकर अपने नेता का स्वागत किया।वार्ड 1 एवं 2 में जनसंपर्क की शुरुआत लक्ष्मणपुरा मेडिकल से हुई। यहां से मोहन टेलर, टॉवर के पास से, जागृति आटा चक्की से बांयी ओर गांधी नगर मेन रोड, राधा कृष्ण मंदिर चौराहा से बायीं ओर अंबेडकर भवन का चक्कर लगाकर दांयी ओर सीधे टॉवर के सामने बाईं ओर गली से होते हुए सीधे गांधी नगर मेन रोड, सेंट स्टीफन्स स्कूल के पास से शासकीय स्कूल होते गुजरात मांगलिक हाल पर समापन हुआ।
यह रहे उपस्थित
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, जिला मंत्री सोना शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, निलेश गांधी, मंडल महामंत्री सुबेंद्र गुर्जर, लोकेश जायसवाल, भरत तंवर, सोनू सतवानी, दीपक सोलंकी, करणधीर बडगोत्या, धर्मवीरसिंह गेहलोत, मोहनसिंह पंवार, प्रतिभा सिंह चौहान, रेखा गौतम, गीतांजलि महावर, सुनीता शर्मा, कुसुम सोलंकी, सुरेखा सेन, नीतू मेहरा, अनिता पाहूजा, किरण महावर, रविंद्र व्यास, जेम्स, लव कौशल, शरीफ आलम, पार्षद धीरज कुंवर राठौड, धर्मेंद्र व्यास, अक्षय संघवी, पूजा शर्मा, प्रवीण दीक्षित, तेजसिंह हाड़ा, जयेश जाजोरिया, धीरेंद्र महावर, मोहित तोमर, अंकुश श्रीवास्तव, सुभाष माली, सुनील लोधवाल, शरद गुप्ता, प्रतिभा आप्टे, सुरेका सेन, नीतू मेहरा आदि उपस्थित रहे।
रतलाम,
09/Nov/2023,
ग्रामीण विधानसभा किसानो की है और मेरा एक ही लक्ष्य है किसानो को बिजली, पानी और सड़क की सुविधा मिले। किसानो की खुशहाली ही मेरी पहली प्राथमिकता है। 20 साल पहले किसानो बिजली पर्याप्त नहीं मिलती थी। गेहूं, प्याज़ और अन्य फसलों का उत्पादन नहीं होता था। शिवराज सरकार में किसानो को पर्याप्त बिजली और पानी मिल रहा है वहीं फसलों का उत्पादन भी कई गुना बढ़ गया है यह बात रतलाम ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर मे जन संपर्क के दौरान लुनेरा मे मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कही। बुधवार को कमेड़ से जन संपर्क यात्रा प्रारम्भ कर श्री डामर ने धनेसर, बंबोरी, लुनेरा, झर, चितावद, रोजडका, सेवरिया, शिवपुर, रामपुरिया, नौगांवा जागीर, जलोद, सूतरेटी, चौरानी, कचलाना, एवरिया गांव मे मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। जगह जगह मथुरालाल डामर का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया । सेवरिया मे ग्रामीणजनों द्वारा मथुरालाल डामर को भगवान राम दरबार व अन्य प्रतिमाए भेट की गई। झर मे महिलाओ ने सड़क नही होने की समस्या रखी, जिस पर मथुरालाल डामर ने महिलाओ को विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार आप बनाइये और में आपके क्षेत्र की समस्या को दूर मे करूंगा जन सम्पर्क के दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने ग्रामीणजनो को बताया की भाजपा सरकार ने क्षेत्र मे विकास किया है। आगे भी विकास होता रहे, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य वोट दे कर जिताना है गुरूवार को नामली मण्डल के खेड़ी से मथुरालाल डामर अपना जन सम्पर्क शुरू करेंगे। जन संपर्क यात्रा दिवेल, खोखरा, नौगांवाकला, बाड़ोदा, भारोडा, नामली होते हुए सेमलिया पहुंचेगी।
रतलाम,
09/Nov/2023,
विधानसभा सभा चुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा द्वारा नव मतदाताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मलेन मे गुजरात के जिला प्रवास प्रभारी विधायक केयूर भाई रोकड़िया ने युवा मतदाताओं में मतदान के प्रति जोश भरा। उन्होंने चुनाव मे अधिक से अधिक संख्या मे मतदान कराने का आव्हान किया श्री रोकड़िया ने मतदाताओं से संवाद करते हुए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन ने भी नव मतदाताओं को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधानसभा युवा मोर्चा प्रभारी राकेश पाटीदार, गुजरात विधायक ईश्वर सिंह ,अल्पेश ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, बजरंग पुरोहित, कन्हैयालाल पाटीदार, हितेंद्र राजपुरोहित,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह, शुभम गुर्जर, जिला मंत्री राहुल पाटीदार, संजय जाट, मीडिया प्रभारी नीलेश जायसवाल, अंकित राठौड़, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष धाकड़, गौरव टांक, संदीप पोरवाल ,धर्मराज पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, राजेंद्र जाट आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री रविंद्र पाटीदार ने किया।
रतलाम,
09/Nov/2023,
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप बुधवार सुबह सैफी मोहल्ला जमात में पहुंचे। यहां श्री काश्यप ने धर्मगुरू डॉ. सैयदना साहब के परिवार से आए भाई साहब डॉ. इलियास भाई नजमी से आत्मीय मुलाकात कर उनका स्वागत किया। श्री नजमी ने भी श्री काश्यप का स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जमात के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे इसके पश्चात श्री काश्यप ने वार्ड क्रमांक 44 डॉ. सैयदना साहब वार्ड में जनसंपर्क किया। जहां क्षेत्रवासियों द्वारा अपार प्रेम व स्नेह बरसाया गया। इस दौरान वार्ड संयोजक एवं मंडल उपाध्यक्ष ताहेर नजमी, जक्कू भाई पेटीवाला, अजीज कागदी, अली अजगर कलकत्ता वाला, हुसैन समोसा वाला, हैदर हामीद, मुर्तजा करारा, मोहम्मद पचपार, काबा भाई, शब्बीर छाबड़ा, युसूफ मर्चेंट, शेख जोहर हुसैन सेफी आदि।
रतलाम,
09/Nov/2023,
युवा मतदाता जीवन में निर्णय लेने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे है। जीवन की शुरूआत में सेवा के लक्ष्य को देखना चाहिए। इसके लिए संकल्पित होना। सेवा तन, मन, धन सबसे होती है। जिसके पास जो हो वह उसके माध्यम से सेवा करें। मेरा एक ही आग्रह है कि आप इन सब बातों को ध्यान में रखे। जीवन में तीन बड़े निर्णय आपको करने है पहला वोट, दूसरा करियर और तीसरा विवाह। यदि तीनों निर्णय सही करेंगे, तो जीवन के लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे। यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाताओं के सम्मेलन में कही। उन्होने कहा कि भाजपा को जिताना मप्र को जिताना और देश को जिताना है। वर्ष 2003 के बाद पैदा हुए मतदाताओं ने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी, लेकिन बीच में एक-डेढ़ वर्ष के लिए रही सरकार में सभी परेशान हो गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत का गौरव वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा है। देश आज दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थ व्यवस्था बन गया है श्री काश्यप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पुनः सरकार बनने के बाद रतलाम को पुनः मालवा निमाड़ का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाएंगे। चार दिन पहले प्रधानमंत्री जी ने भी रतलाम की धरती से ही यह बात कही है। रतलाम में मेगा इंडस्ट्रीय कॉरिडर का शिलान्यास उनके द्वारा ही किया गया है। जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूरभाई रोकड़िया ने इस मौके पर कहा कि रतलाम के विकास के लिए विधायक के रूप में श्री काश्यप के प्रयास सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज की सौगात उन्होने दिलाई। रतलाम की सड़कें अहमदाबाद से कम नहीं है। नव मतदाता अपने बुजुर्गों से कांग्रेस शासनकाल की जानकारी ले और फिर निर्णय करे प्रदेश और देश का भविष्य सिर्फ भाजपा को चुनने में ही सुरक्षित रहेगा। सम्मेलन के दौरान विधानसभा प्रवास प्रभारी विधायक अल्पेश ठाकुर, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, उपाध्यक्ष गौरव मूणत, मंडल अध्यक्ष जयेश राजोरिया, राहुल बैरागी, आयुष गौड़, चिराग असरानी सहित अन्य मोर्चा नेता व बड़ी संख्या में नव मतदाता उपस्थित रहे। संचालन रविंद्र पाटीदार ने किया।
रतलाम,
09/Nov/2023,
इस मंच पर मैं तीसरी बार अगले पांच वर्ष की दृष्टि, रतलाम को क्या चाहिए, उसके लिए यहां आया हूं। बीते दस वर्ष में किए गए कार्य आपके सामने है। आप सब जानते है कि मैं फालतू की बातें नहीं करता हूं। मैं अपना समय विकास में लगाता हूं।” यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बुधवार रात धानमंडी में आयोजित विशाल आमसभा में कही श्री काश्यप ने कहा कि ”अब की बार 56 पार का नारा” कार्यकर्ताओं ने दिया है। कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के प्रतीकात्मक 56 इंच के सीने की बात को लेकर उनके प्रति जो कृतज्ञता ज्ञापित करना है, उसके लिए नारा निकाला है कि रतलाम मोदी जी का कृतज्ञ है और 56 हजार से जीत दिलाकर रहेगा। श्री काश्यप ने कहा कि विधायक बनने के बाद मेडिकल कॉलेज शुरू कराया, जिसका लाभ कोरोना काल में रतलाम ही नहीं पूरे अंचल की जनता को मिला। श्री काश्यप ने कहा कि नारे लगाने और भाषण देने से काम नहीं होता है। मैंने कहा था कि हम रतलाम को झुग्गी मुक्त बनाएंगे। आज 6 हजार चिन्हित परिवारों में से 3500 परिवारों को पक्के आवासों में पहुंचाया है। मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क रतलाम की दशा और दिशा बदलेगा। कमल का फूल मेरी गारंटी और भाजपा मेरी वारंटी है। 4 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी कहा है कि रतलाम मालवा का देश और दुनिया में सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनेगा। अब इसे कोई नहीं रोक सकता है। हमारा प्रयास है कि अगले पांच वर्ष में दुनिया के बड़े-बडे़ उद्योगपतियों को रतलाम लाकर उद्योग चालू कराए। इससे 1.75 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। महानगर भाषण से नहीं बनता है, उसके लिए प्रयास करना पड़ते है और उन्हे धरातल पर उतारना पड़ता है। गोल्ड काम्प्लेक्स निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है। जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूरभाई रोकड़िया ने कहा कि रतलाम के विकास का मैं साक्षी हूं। वर्ष 2008 से यहां आ रहा हूं। काश्यप जी के विधायक बनने के बाद मेडिकल कॉलेज बना और रतलाम से गुजरात उपचार के लिए आने वालों की संख्या कम हुई है, क्योकि मरीजों को यहीं बेहतर उपचार मिल रहा है। गुजरात में अब सिर्फ स्पेशलाइजेशन के लिए मरीज आते है। रतलाम प्रवास प्रभारी विधायक अल्पेश भाई ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश से कांग्रेस सरकार क्यों गई और फिर आई क्यों नहीं इस पर आज के युवाओं को विचार करना चाहिए। मैं जब यहां आया और काश्यप जी से पहली बार मिला तो पता चला कि इनके लिए रतलाम और यहां की जनता के लिए बहुत प्यार है। वे नई सोच रखते है। रतलाम और यहां की जनता के विकास की सोच रखने वाला विधायक मिलना सौभाग्य की बात है। बच्चा जब रोता है तब हम चॉकलेट देने में भी सोचते है लेकिन काश्यप जी ने कोरोना काल में तिजोरी खोल दी थी। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विधायक जी के कार्यों की तुलना करना विपक्ष के नेताओं के बस की बात नहीं है। रतलाम में हमने इतिहास बनाया है, 260 काम नगर निगम ने सवा साल में जमीन पर उतार दिए है, जिनकी लागत 250 करोड़ रूपए है। नगर को महानगर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिला संयोजक बजरंग पुरोहित ने कहा कि भाजपा ने बीते दस वर्ष में जो विकास कार्य किए है, वे सब आपके सामने है। विपक्ष को रतलाम में विकास के कार्य नहीं दिख रहे है। हम विकास के नाम पर वोट मांग रहे है। मोदी जी नया भारत बना रहे है और काश्यप जी नया रतलाम बना रहे है। जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि आने वाली 17 नवंबर को रतलाम के साथ प्रदेश का भविष्य तय होने जा रहा है। बीस साल पहले वाला मध्यप्रदेश और रतलाम अब पूरी तरह बदल चुका है। रतलाम में चारों और सिटी फोरलेन, मेडिकल कॉलेज का निर्माण ये विकास की बात है। आरंभ में स्वागत भाषण विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने दिया। इस दौरान निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, क्षेत्रीय पार्षद सपना त्रिपाठी, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनिता कटारिया, विधानसभा सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, अल्पसंख्यक मोर्चा के इब्राहिम शिरानी, मंसूर जमादार, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, आदित्य डागा, विस्तारक प्रमोद कोठारी, नंदकिशोर पंवार सहित जिला, मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी द्वारा किया गया।
Bharat24x7News Online: Latest News



