Breaking News

थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्मालो को मिला रूपयो से भरा बैग,

रतलाम,

08/Aug/2024,

थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्माली करने वाले रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर एवम भगवान सिंह निवासी सागोद को रोड पर इंद्रमल समरतमल जी चौरडिया की दुकान के सामने एक लावारिस हालत में बैग पड़ा मिला, जिसे इंद्रमल समरतमल जी चौरडिया की दुकान पर रखा कुछ देर बाद रामलाल, भगवान सिंह सोनू चोरडिया, भरत चौरडिया, संदेश चोरडिया ने बैग खोलकर देखा जिसमे पैसे होने से पुलिस को सूचना दी गई। थाना माणकचौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रूपयो से भरा बैग बरामद किया। चोरी या किसी अपराध से संलिप्तता के संदेह में पुलिस द्वारा धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत के रूपयो से भरा बैग जब्त कर विवेचना में लिया गया है।

 

 

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …