Breaking News

गाड़गिल सागर बांध भैंसाखेड़ा में निरंतर पानी की आवक जारी,

मंदसौर,

26/Aug/2024,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट, 

मल्हारगढ़ पिपलियामंडी नगर सहित किसानो की प्यास बुझाने वाला एक मात्र जल स्त्रोत गाड़गिल सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है विगत तीन दिनों से अंचल में हो रही बारिश के कारण यह आवक निरन्तर जारी है जिसके चलते आज गाड़गिल सागर बांध का जल स्तर मे.3.23 तक पहुंच गया है यदि बारिश का दौर जारी रहता है तो जल्द ही जल स्तर बढ़ जाएगा बता दे की मल्हारगढ़ पिपलियामंडी नगर व आसपास के किसानो की प्यास बुझाने वाले गाड़गिल सागर बांध के जल स्तर की कैपेसिटी 4.5 मीटर है और अभी गाड़गिल सागर बांध के चलने में लगभग 1.5मीटर पानी की आवश्यकता है।इधर राजस्थान में होर ही निरन्तर बारिश के चलते अन्य जल स्त्रोतो में भी पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है डेम पर पहुंचने लगे लोग, के मन मे खुशी की लहर

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …