Breaking News

राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में लहराएंगे परचम, एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता, कुष्ठ रोगी  खोज अभियान के अंतर्गत घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता,

रतलाम,

24/Nov/2024,

उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय रतलाम के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन कियाबल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव भी प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया लोक नृत्य में याशी एवं समूहहिंदी निबंध में शिवानी खरवड़संस्कृत निबंध में इशिका धाकड़उर्दू निबंध में आमिर खानयोग में खुशी व्यासतथा चित्रकला (दिव्यांग) में लीला यादव ने अपने-अपने क्षेत्र में विजय प्राप्त की। इन विद्यार्थियों का चयन अब राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता के लिए भोपाल में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हुआ है विद्यालय की इस गौरवमयी उपलब्धि पर प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं।  कोरियोग्राफर श्रीमती ऐश्वर्या दुबे एवं सहयोगी श्रीमती अर्चना टाकश्रीमती रीना कोठारीश्रीमती अंकिता पाल की मेहनत और समर्पण के परिणाम स्वरूप उत्कृष्ट विद्यालय को राज्य स्तर तक पहुंचने की उपलब्धि मिली है। उल्लेखनीय है कि प्राचार्य कुमावत के नेतृत्व में विद्यालय ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया है और कई बार अपनी श्रेष्ठता साबित की है विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी का इज़हार किया। वरिष्ठ शिक्षक श्री रमेश चंद्र पांचालश्रीमती माया मौर्यश्री ललित मेहताश्री शरद शर्माश्रीमती प्रेमलता व्यास,श्री अनिल शर्मा और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विद्यार्थी तथा शिक्षक इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

रतलाम,

24/Nov/2024,

नवासी कल्याण परिषद द्वारा ग्राम पंचायत दंतोडिया में आयोजित 3 दिवसीय प्रांतीय एकलव्य खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।

रतलाम,

24/Nov/2024,

रतलाम जिले में कुष्ठ रोगी जांच खोज अभियान का आयोजन दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र बिरियाखेड़ी पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि दिसंबर से आयोजित होने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान के लिए प्रदेश के 21 जिलों में से संवेदनशील होने के आधार पर रतलाम जिला भी चयनित किया गया है अभियान के आयोजन के दौरान एक आशा कार्यकर्ता और एक पुरुष स्वयंसेवी द्वारा घर घर जाकर दस्तक दी जाएगी और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाकर नए रोगी खोजे जाएंगे। नए संभावित रोगी मिलने पर उनका तत्काल उपचार प्रारंभ किया जाएगा। डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि विभाग का प्रयास मरीजों की शीघ्र पहचान कर शीघ्र उपचार किया जाना है ताकि किसी भी प्रकार की विकृति ना आ सके। चमड़ी के रंग से हल्का दाग या धब्बा जिसमें सुन्नपन हो अर्थात ठंडा या गर्म मालूम नहीं होता हो,  तंत्रिकाओं में सूजनगांठे,  चेहरे पर तेलिया तामिया चमक आदि कुष्ठ रोग के लक्षण हैं । चमड़ी पर इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जांच तत्काल नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर करनी चाहिए कुष्ठ रोग पूरी तरह साध्य हैसमय पर इसकी पहचान होने पर इसका निशुल्क उपचार हो जाता है और यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। इसका उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केदो पर नि:शुल्क उपलब्ध है प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री शरद शुक्लाश्री दीपक उपाध्यायसुश्री प्रियंका हेराल्डश्री आजाद पाटीदारश्री सूरज डोडियारश्री महेंद्र सेनश्री विपिन शर्माश्री निलेश चौहान,  श्री आशीष चौरसियाश्री आशीष कुमावत एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारीबीईईबीसीएमबीपीएमआरबीएस के चिकित्सकचिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …