रतलाम पुलिस में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को मिला अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक, थाना औ.क्षैत्र.जावरा व्दारा अवैध हथियारी (पिस्टल व कारतुस) की तस्करी के विरुद्ध की गयी कारवाई, रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही जारी, थाना माणकचौक रतलाम द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध की गई कार्यवाही,

रतलाम,

02/Dec/2024,

वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा पदक अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर एसडीओपी रतलाम श्री अभिलाष भलावी, सूबेदार श्री मति मोनिका ठाकुर उपस्थित रहे।
रतलाम पुलिस में निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए–
अति उत्कृष्ट सेवा पदक
1. कार्यवाहक प्रधान आर 616 दिनेश सिंह विष्ट
2. प्र आर राजेश कुमार शर्मा 24 वी वाहिनी वि स बल जावरा
उत्कृष्ट सेवा पदक
1. कार्यवाहक प्रधान आर मनमोहन शर्मा सायबर सेल रतलाम
2. कार्यवाहक प्रधान आर अनिल कुमार मर्सकोले थाना सैलाना जिला रतलाम
3. कार्यवाहक प्रधान आर किशोर कुमार राठौर (बी डी डी एस रतलाम)
4. कार्यवाहक प्रधान आर राजेंद्र कुमार बारोट आर्मोरर रक्षित केंद्र रतलाम
5. आर बंटू सिंह राठौर रक्षित केंद्र रतलाम

रतलाम,

02/Dec/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) व्दारा अवैध हथियार, मादक पदार्थ की तस्करी आदि के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के इन्चार्ज थाना प्रभारी उनि राकेश मेहरा के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम को दिनांक 01.12.24 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सुनिल पिता कमलेश खराडी निवासी अंबीराम प्रतापगढ का अवैध पिस्टल व राउंड लेकर भीमाखेडी फाटक हाईवे रोड पर चाय की घुमटी की बगल मे बैठा हुआ है जो पिस्टल व राउंड किसी व्यक्ति को देने वाला है। मुखबीर सूचना पर से रवाना होकर भीमाखेङी फाटक हाईवे रोङ जावरा पहुचे जहां सैनी पानवाले की दुकान के पास रोङ के किनारे लगी घुमटी के पिछे बालु रेती के ढेर के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सुनिल पिता कमलेश खराङी जाति भील उम्र 19 साल निवासी अंबीराबा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया जिसकी तलाशी लेते सुनिल खराड़ी के जिन्स की पेन्ट के दाहिनी जेब मे एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस मिले जो विधिवत जप्त किये गये तथा आरोपी सुनिल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 716/01.12.2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त अवैध हथियार ( पिस्टल व जिन्दा कारतुस ) के लाने ले जाने व अन्य स्त्रोतों के सम्बन्ध मे आरोपी का पी आर प्राप्त कर पुछताछ की जावेगी

जप्त मश्रुका– एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस किमती अनुमानित 10,000/– रुपये

आऱोपी- सुनिल पिता कमलेश खराङी जाति भील उम्र 19 साल निवासी अंबीराबा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान

सरहानीय भूमिकाः-
इन्चार्ज थाना प्रभारी राकेश मेहरा, सउनि जसराज चंन्देल, प्र आर 786 विष्णू चंन्द्रावत,आऱ 517 दीपराजसिंह ,आर 666 विनोद ,सैनिक 180 दिनेश, आर 683 रविन्द्रसिंह, म आर 1128 कौशल्या, आर 206 शक्तिपालसिंह,आर 134 योगेश ,आर 455 चेतन थाना औ.क्षेत्र.जावरा जिला रतलाम

रतलाम,

02/Dec/2024,

घटनाक्रम रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा(ग्रामीण) श्री शक्ति सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना रिंगनोद क्षेत्र में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी नेतृत्व में टीम गठित की गई । उक्त टीम के उनि सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सउनि राधेश्याम मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना के आधार पर NDPS एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक – 02.12.2024 को बरखेड़ी फंटा ढोढर से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां उम्र 26 साल निवासी ढोढर जिला रतलाम को उसकी सेलेरियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP43CB4128 में अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम MD किमती 1 लाख 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया । उक्त मामले में थाना रिंगनोद पर अप.क्रं- 457/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आऱोपी गोलू शेख से जप्त MD ड्रग्स के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपी गोलू शेख को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की जावेगी ।

गिरफ्तार आरोपी-
1. अहमद रजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां उम्र 26 साल निवासी ढोढर जिला रतलाम

जप्त मश्रुका- अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती करीबन 1,50,000 रुपये तथा सेलेरियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP43CB4128 किमती 5,00,000 रुपये कुल जप्त मश्रुका 6,50,000/- रुपये

सराहनीय भुमिका – निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम उनि सत्येन्द्र रघुवंशी, सउनि राधेश्याम मीणा, प्र.आऱ. राहुल उपाध्याय, आर. नरेन्द्र सिंह जगावत, आऱ. नरेन्द्र सिंह हाडा, आऱ. शोभाराम वर्मा, आऱ. जितेन्द्र व्यास, सैनिक छत्रपाल की सराहनीय भुमिका रही है।

रतलाम,

02/Dec/2024,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा पु से) द्वारा सटोरीयो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमीत कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी दिनांक 02.12.24 को टीम द्वारा बाजना बस स्टेण्ड , मोमीनपुरा मांडली व धान मण्डी मे दबीश दी जाकर अवैध सट्टा करने वाले सटोरीयो 01 लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम 02 गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ 03 मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम 04 रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम 05 भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम 06 अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम के कब्जे से 2540/- रुपये ,सट्टा सामग्री जप्त की जाकर प्रथक-प्रथक अपराध क्र. 643/24, 644/24 ,645/24, 646/24, 647/24 ,648/24, धारा 4 (क) सट्टा अधि. का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफुर घोसी नि.मांडली मोमीनपुरा रतलाम व गोलु गवली नि. बाजन बस स्टेण्ड रतलाम जो फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।

जप्त मश्रुका- नकदी 2540/- रुपये , सट्टा सामग्री

गिरफ्तार आऱोपी-
01. लोकेश पिता जगदीश दर्जी उम्र 28 साल नि.प्रितम नगर रतलाम
02. गुड्डु पिता बाबु निनामा उम्र 38 साल नि. बावडी थाना शीवगढ
03. मोहम्मद रफीक उर्फ बीच्छु पिता अब्दुल रहमान उम्र 52 साल नि. 73 राजेन्द्र नगर रतलाम
04. रउफ पिता मोहम्मद रफीक खान उम्र 30 साल नि. कसाई मण्डी हाट रोड रतलाम,
05. भेरुलाल पिता रुग्नाथ निनामा उम्र 28 साल नि. ग्राम नंदलई रतलाम
06. अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर उम्र 38 साल नि. 27 हीम्मत नगर रतलाम

सरहानीय भूमिकाः- उनि प्रविण वास्कले , कार्य.उनि ए.पी.सींह , सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र.आर.764 रमेश चौहान ,चीता पार्टी आर. 875 रणवीर सिंह , आर. 319 गोविंद गेहलोद , आर.722 चन्द्रशेखर, आर.19 अविनाश मीश्रा माणकचौक रतलाम।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …